हिम्मत रख मुश्किलों का सामना करते जाओ

 

हिम्मत और हौसले के दम से कुछ भी मुमkकिन हो जाता है

 जरूरत बस हिम्मत के साथ दो कदम बढ़ाने की होती है ।

 मिलेगी असफलता राहों में, लेकिन डंटकर बने रहना है

थोड़ा सा धैर्य रखते हुए, बस आगे कदम बढ़ाते जाना है।

ये मुमकिन है ठोकरें मिलेंगी, मंजिल मुश्किल लगेगी

लेकिन मन में विश्वास रखना है और खुद से कहना है ।

 “मैं कर सकती हूं” यही कह पूरा यकीन से आगे बढ़ जाना,

थोड़े से सब्र के साथ बस धीरे-धीरे आगे बढ़ते जाना  है ।

 सब मुश्किल आसान हो जाएगी और रास्ते मिल जायेंगे

हिम्मत और सब्र के साथ लगातार छोटी-छोटी कोशिशों से ।

 सब कुछ हर मुक़ाम पाना मुमकिन हो जाता  ही है

बस चुनोतियाँ का डट कर मुकाबला करते रहना है ।

सही दिशा में कोशिशों से जीत सुनिश्चित हो के रहती है ।

लेखिका : ईवा ( ए रियल सोल )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here