°°° सपनो के लिये °°°
हम अपने हर सपनों को सच कर सकते हैं,
चाहे वह चांद पर जाना हो या हो कोई भी लक्ष्य ।
बस ‘इच्छा’ हो ‘सनक’ हो, एक ‘जुनून’ मन मे हो,
एक ऐसी ललक हो जो कभी कम न हो ।
सपनो को सच करने के लिए, इस पर
पूरी तरह समर्पित हो हम, पूरी तरह,
अपनी पूरी ताकत लगा दे इसमें,
हर सम्भव कोशिश करे सपने सच करने की,
मन मे एट पल एक ‘जुनून’ हो इसे पाने का,
अपने सपनो पर विश्वास हो, यकीन खुद पर हो,
तब असफलता या ऐसी कोई भी रुकावट
न तो हमें तोड़ पाएगी, न हमारे विश्वास को,
फिर सफल हो, हम अपने सपनों को जिएंगे ।।
लेखिका : अर्चना