Marathi poetry seminar
Marathi poetry seminar

15 अगस्त 2022 दिन सोमवार को 76 वे स्वतन्त्रता दिवस को अमृत महोत्सव के साथ ब्रजभूमि पटल मथुरा के संस्थापक आचार्य श्रीकृष्ण भारद्वाज शास्त्री जी का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आ.नरेन्द्र शर्मा “नरेन्द्र”जी अलीगढ़(उ.प्र.) ने की,

मुख्य अतिथि डॉ.राजकुमार”रंजन”जी आगरा(उ.प्र.),

तथा अति विशिष्ट अतिथि डॉ.रोशनी किरण जी मुम्बई (महाराष्ट्र),

कुसुम सिंह”अविचल”जी कानपुर (उ.प्र.),

बलराम सरस जी एटा (उ.प्र.),

भूदत्त शर्मा जी हरिद्वार (उत्तराखण्ड) ,

सोहनलाल शर्मा”प्रेम“जी डीग-भरतपुर (राज.),

डॉ.रामवीर शर्मा “रवि”जी आगरा (उ.प्र.),

सत्यप्रकाश शर्मा”सोटानन्द”जी वृन्दावन-मथुरा, (उ.प्र),

सुरेश फौजदार जी रीठौटी-भरतपुर (राज.),

वरिष्ठ कवयित्री डॉ.अलका अरोड़ा जी देहरादून (उत्तराखण्ड),

डॉ.देवप्रिया तिवारी जी दुबई,

राममूर्ति सिंह “अधीर”जी लखनऊ (उ.प्र.),

संगीता चौबै” पंखुड़ी” जी कुबैत,

तथा विशिष्ट अतिथि आ ज्ञानेन्द्र पाण्डेय जी अमेठी,

सुनीता सैनी जी बेंगलूर (कर्नाटक) ,

डॉ.बीना रागी जी भिलाई (छत्तीसगढ़),

कृष्णदेव यादव जी धनबाद (झारखण्ड),

डॉ.ममता सिन्हा जी तोपा-रामगढ़ (झारखण्ड, )

निर्मला सिन्हा जी डोंगरगढ़,(छत्तीसगढ़),

रानी मिश्रा जी गया ( बिहार),

रामरतन यादव जी खटीमा-ऊधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड),

अरविन्द सिंह जादौन“स्पष्ट”जी ग्वालियर (म.प्र.)

दिनेश व्यास“ललकार”जी चित्तौड़गढ़ ,

राजीव रंजन“मिश्रा”जी गोरखपुर (उ.प्र.)(राज.),

सरिता सिंह जी गोरखपुर(उ.प्र.),

लालाराम “ब्रजवासी”जी जुरहरा-भरतपुर(राज.),

ऋषि श्रीवास्तव” निदा”जी लखनऊ (उ.प्र.),

प्रतिभा सिंह एडवोकेट उच्चतम न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ लखनऊ (उ.प्र.),

भावना शर्मा जी गाजियाबाद (उ.प्र.),

गीता द्विवेदी जी कानपुर (उ.प्र.),

दीपक शुक्ला जी कानपुर (उ.प्र.),

वेद प्रकाश सिंह“प्रकाश”जी बारावंकी,

सुशील पाण्डेय जी सेमरौता अमेठी (उ.प्र.),

राजकरन सिंह जी लालगंज-रायबरेली (उ.प्र.) ,

पंकज खरे“लेश”जी रक्सा-झांसी(उ.प्र.),

श्रीकृष्ण भारद्वाज शास्त्री जी सहपऊ वाले मथुरा (उ.प्र.) लगभग देश विदेश के कवि/कवयित्रियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल कर हम सबको गौरवान्वित किया। कार्यक्रम 3 घण्टे के लगभग चला।पटल सभी के उज्जवल भविष्य की हमेशा कामना करता रहेगा।

यह भी पढ़ें :-

“अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम” की ओर से प्रेमचंद जयंती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here