संक्षिप्त पाक यात्रा
दिनांक 4 जून से 19 जून तक 5 जून से 18 जून तक पाक सर ज़मीन पर अपने नज़रिये से सफ़र आसान अरमान के अनुकूल रहा सिंध स़़बे ढाट में हिंदू मुस्लिम एकता भाई-चारा का कनूठा उदाहरण मिला।
देहाती इलायके में बुनियादी हु़कू़क़ से मह़रूम है विशेषकर पेयजल के बारे बच्चे बुढ्ढे युवा बुज़ुर्ग महिलाऐं गधों ऊंटों गधा गाड़ी गधों पर जांतरा मटका रबड़ ट्युब से पानी भर कर लाते देखे गये ।
आमजन की समस्या है घरों में बिजली की व्यवस्था नगण्य हैं सौर ऊर्जा का सहारा ज़रुर है बड़े गांव सड़क से नहीं जुडे हैं सड़कों की ह़ालत खस्ता है शिक्षा चिकित्सा का इंतज़ाम आयोजन संतोषजनक नहीं है ।
आवागमन के साधन सुचारू नहीं है प्रतीक्षा करनी पड़ती है लोगों के घर कच्चे झौंपड़ पट्टी है गाहे बगाहे आगज़नी की घटायें आम होती पक्के मकान इक्के-दुक्के किसी वडेरे पटेल मुखिया की पेहचान कराती है ।
खुले मे लोग शौच अकस़र जाते है घरों में जो शौचालय बने है वो बंद नहीं बोरी दरी से ढके है छत्तें नहीं है पुरूषों का लिबास एक जेसा है जिसमें किसी जाति धर्म मज़हब का अलग कोड नहीं है ।
औरतों में अवश्य जातियों की पेहचान होती है हिंदू महिलाऐं परम्परागत घूंघट में मलबोस शर्मीली मोटे कपड़े की ओढनी पूरा बदन चेहरा ढका रहता है लड़कियां अवश्य शलवार लम्बी चोली पेहनती है हिंदू मुस्लिम बच्चियों का तालीम की ओर आकर्सण है नोकरियों आदि में आरक्षण का प्रावधान नहीं है।
अपने बलबूते पर बिना बेसाखियों के सहारे ऊंचे बुलंद पदों पर कार्यरत है वहां इस्लामी झमूरी निज़ाम के कारण अक़लियत अकस़रियत को तवज्जो दी जाती है अकलियत में हिंदू सिख ईसाई समान है धर्म के मामले में हिंदू बड़े कट्टर है एकता है स्थानिय मंदिरों में विधिवत पूजन पाठ होता है।
मेले त्यौहार होली दीवाली आदि स्वतंत्र रूप से मनाई जाती छुट्टी भी होती है आपसी भाईचारा ईद मुबारक आदि का आदान प्रदान होता है दोनों मुल्कों के कट्टरपंथी संगठन अवश्य सामाजिक ताना-बाना छिन्न भिन्न करने का प्रयास होते है राजनीति में अपना वजूद भी क़ाबिल ए त़ारीफ़ है ।
प्रत्येक चुनावों में अपना किरदार अदा करते है खानपान प्राय: नानवेज का प्रचलन अधिक है शहरों में होटलों पर बकरे मुरग़े बछड़े की बिना खाल मांस के कंकाल टांगे स़ाफ़ तो़र देखने को प्रदर्शन को मिलेंगे चोरी डकेते लूट खसोट बलात्कार उत्पीड़न हिंद पाक एक ही श्रेणी में होते है ।
हिंदू मुस्लिम में हर समाज का अपना दबदबा है गांवों में वडेरा शाही है कोर्ट कचहरी से अधिक गांव के मुखिया लोग फ़ेसला करते है छुट पुट घटनायें इस्लाम धर्मपरिवर्तन की होती है मुस्लिम ईद के रोज़ हिंदुओं को ईदी भी तक़सीम करते है ।
अड़ोस पड़ोस का फ़र्ज़ बख़ूबी निभाते हैं कुछ संगठन इंसानियत को प्राथमिकता देकर कार्य करते है मेघवाल समाज के युवा डाक्टर इंजीनियर मुल्क से बाहर आस्टरेलिया अमेरिका रूस दुबई सऊदि अरब हंगरी तुरक़ी आदि देशों में अपनी सेवाऐं दे रहे है।
डा, सोनोमल खंगारानी थरदीप एव श्रीमति पुष्पा खोखर का नाम अहम जो एन जी ओ में नाम रोशन कर बाहरी मुल्कों का भ्रमण कर चुके है पाकिस्तान की आम जना की अहम धारणा मांग रही कि समझोता एक्सप्रेस अटारी लाहोर थार एक्सप्रेस मौनाबा मारुई को पुन:बह़ाल किया जाये ओर व्यापार चालू किया जाये
डा, तरूण राय कागा
कवि साहित्यकार: डा. तरूण राय कागा
पूर्व विधायक
यह भी पढ़ें :-