Karuna par Kavita | दया/करुणा
दया/करुणा ( Daya Karuna ) परमपिता वो परमेश्वर, दयासिंधु वो करतार। उसकी करुणा से ही, चलता सारा संसार। ऐसी प्रज्ञा दो प्रभु जी, मन न आए कलुष विकार। दया धर्म से भरा हो जीवन, प्रवाहित हो करुण रसधार। दीन दुखियों के रक्षक तुम हो जगत् के पालन हार। जल थल गगन में…