तिरंगा काव्य मंच पर साहित्य उत्सव

तिरंगा काव्य मंच पर साहित्य उत्सव: कुंवर वीर सिंह और विनय सागर जायसवाल के सानिध्य में हुआ शानदार आयोजन

दिनांक 30/04/2024 को तिरंगा काव्य मंच पर 46वें कवि सम्मेलन में कोलकाता से वरिष्ठ साहित्यकार श्री कुंवर वीर सिंह मार्तण्ड जी की अध्यक्षता और मुशायरे में बरेली से वरिष्ठ शायर श्री विनय सागर जायसवाल गुरु जी की सदारत में बेहद शानदार आयोजन हुआ।

महावीर जयंती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन में इस बार श्रीमान कुंवर वीर सिंह मार्तण्ड जी (कोलकाता) द्वारा प्रदत्त सामयिक विषय भगवान महावीर पर रचनाएं आमंत्रित की गईं जिसमें सम्मिलित सभी कवि कवयित्रियों ने बहुत ही सुंदर कविताएं प्रस्तुत कीं।

मुशायरे में गुरुदेव श्रीमान विनय सागर जायसवाल जी,( बरेली ) द्वारा दिए गए मिसरे ‘रूठने का उसको हर दिन एक बहाना चाहिए’ पर सभी शायरों द्वारा एक से बढ़कर एक ग़ज़ल प्रस्तुत की गईं।

तिरंगा काव्य मंच पर 46वें कवि सम्मेलन का शानदार संचालन कोलकाता से वरिष्ठ अध्यापिका एवं कवयित्री श्रीमती सुषमा राय पटेल जी द्वारा किया गया।

सर्वप्रथम हिंदी प्राध्यापिका थियेटर प्रशिक्षिका एवं कवयित्री श्रीमती चंचल हरेंद्र वशिष्ट, नई दिल्ली द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात कोलकाता से ही शिक्षिका एवं शायरा रीमा पांडेय जी द्वारा मुशायरे की बहुत ही खूबसूरती से निजामत की गई।

कवि सम्मेलन और मुशायरे में कवि/कवयित्रियों/शायरों में चंचल हरेंद्र वशिष्ट,गजेन्द्र कुमार नाहटा ,सुषमा राय पटेल, भुवनेश्वर गोपाल, महेन्द्र सिंह प्रखर, डॉ सुभाष चन्द्र शुक्ल, दीपिका रुखमांगद बैतूल, विनीता निर्झर, डॉ उषा अग्रवाल जलकिरण, श्री सुरेन्द्र शर्मा’कश्यप’, राम स्वरूप गंगवार मौज, रणजीत भारती, रामपुकार सिंह ‘पुकार गाजीपुरी’, ललिता जोशी, रीमा पांडेय,बसंत ठाकुर,गिरीश पाण्डेय,बनारसी एवं कालजयी घनश्याम आदि सम्मिलित हुए और अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दीं।

ध्यातव्य है कि तिरंगा काव्य मंच के प्रमुख स्तंभ स्व श्री शंभु लाल जालान ‘निराला’ जी द्वारा रोपे गए बीज अंकुरित होकर फल-फूल रहे हैं । कवि सम्मेलन और मुशायरे का बेहतरीन संयोजन, संचालन हमेशा की तरह बहुत ही बढ़िया ढंग से किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ तिरंगा काव्य मंच के संयोजक श्री मान गजेन्द्र नाहटा जी ने सभी सदस्यों एवं सभी पदाधिकारियों को बहुत बहुत शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।

यह भी पढ़ें :

खुश लोक सभागार में गूंजे शब्दों की तालियां, शायर विनय सागर जायसवाल की अध्यक्षता में हुआ भव्य आयोजन

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *