राईज कोचिंग क्लासेज कैम्पस में कालिदास जयंती पर कवि सम्मेलन
राईज कोचिंग क्लासेज कैम्पस में कालिदास जयंती पर कवि सम्मेलन
नवलगढ़ राईज कोचिंग क्लासेज कैम्पस में रतनगढ़ निवासी कलकत्ता प्रवासी कवि श्री जयकुमार रूसवा के सम्मान में एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । सबसे पहले कवि सम्मेलन के अतिथि कवि को मुख्य अतिथि बनाया गया और कवि सम्मेलन की अध्यक्षता श्रीमान ठाकुर आनन्द सिंह जी शेखावत थे ।
सर्व प्रथम मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया । तत्पश्चात् श्री सीताराम जी शर्मा गुरुजी ने सरस्वती वंदना कर कवि सम्मेलन का विधिवत आगाज़ किया । स्थानीय साहित्य प्रेमी जनों ने कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसमें
श्री रमाकांत सोनी,
श्री सुरेश कुमार जांगिड़ ,
श्री मुरली मनोहर चोबदार ,
श्री राजकुमार जोया,
श्री रिद्वकरण बासोतिया ,
श्री सज्जन कुमार जोशी , आदि ने अपनी प्रस्तुति देकर कवि सम्मेलन को काफी ऊंचाई दी ।
मुख्य अतिथि अतिथि कवि श्री जयकुमार रूसवा का साफ़ा शाल श्रीफल तथा मोतीयों का हार, तुलसी माला, पहनाकर अभिनंदन सम्मान किया गया ।
तत्पश्चात् श्री जयकुमार रूसवा ने काव्य पाठ किया हर विधा में अपने अंदाज में खुलकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी । और सभी श्रोताओं ने तालियां से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए ।
अध्यक्षता कर रहे श्रीमान ठाकुर आनन्द सिंह जी शेखावत ने अपने उद्द्बोधन में साहित्य के महत्व और साहित्य के माध्यम से साहित्यकारों द्वारा देश और समाज में संस्कारित महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,सन्देश दिया ।
साथ ही कालिदास जयन्ति की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर सभी साहित्यकारों को अनुसरण करने का आव्हान किया । ठाकुर आनन्द सिंह जी शेखावत द्वारा सभी साहित्यकारों को ग्यारह सौ रूपए प्रत्येक सदस्यो सम्मान स्वरूप भेंट देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन श्री कान्त पारीक श्रीराजस्थानी नवलगढ़ ने किया।
राईज कोचिंग क्लासेज के निदेशक श्री अनिल कुमार जी अजाड़ीवाल विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम के अन्त में संस्था की तरफ से आभार व्यक्त किया ।
संस्था के स्टाफ और छात्र छात्राओं सुधी श्रोताओं ने कवि सम्मेलन को खूब ऊंचाई प्रदान करने में भूमिका निभाते हैं।
राष्ट्रीयगान के साथ कवि सम्मेलन को विराम देने की घोषणा की ।
यह भी पढ़ें :-
गर्भस्थ शिशु संरक्षण पर एक कवि सम्मेलन के माध्यम से कार्यक्रम