शुभम मैमोरियल साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था

शुभम मैमोरियल साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह हुआ सफल

शुभम मैमोरियल साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था की अध्यक्षा सत्यवती सिंह सत्या ने मासिक कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन ख़ुश लोक सभागार में शायर विनय साग़र जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया ।

मुख्यातिथि रहे रणधीर प्रसाद गौड़ धीर संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया। मां शारदे की वंदना संस्था अध्यक्ष सत्यवती सिंह सत्या ने की।

इस अवसर पर शायर विनय साग़र जायसवाल को अपना गुरु मानने वाली कवयित्री नीलम सिंह शाहजहांपुर, कविवर सुबोध शर्मा शेरकोटी एवं समाज सेविका बिंदु सक्सेना बरेली को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कविवर सुबोध शर्मा शेरकोटी के गीत संग्रह मैं कैसे गाऊं का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में ज़िया इनायती (रामपुर), एस के कपूर हंस रामकुमार भारद्वाज, अफ़रोज़ ,राम प्रकाश सिंह ओज, गजेंद्र पाल सिंह,हास्य कवि प्रकाश निर्मल, दीपक मुखर्जी, बिजेंद्र अकिंचन,राम धनी निर्मल, राजकुमार अग्रवाल निर्दोष कुमार विन, अभिषेक अग्निहोत्री, हास्य कवि अमित मनोज, गीतकार कमलकांत श्रीवास्तव,पी एस भारती , हास्य कवि उमेश त्रिगुणायत अद्भुत, अश्विनी कुमार तन्हा, मनोज सक्सेना, हरिकांत मिश्रा चातक,
समाज सेवी साधना सिंह व नरेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की कुछ झलकियां प्रस्तुत हैं ——

संस्था -संरक्षक – विनय साग़र जायसवाल, बरेली

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *