51 कवयित्रियों का सम्मान
51 कवयित्रियों का सम्मान

नवलगढ़ – कस्बे में स्थित अंगिरा सेवा समिति के विशाल सभागार में राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर शाखा झुंझुनू, राष्ट्रीय कवि चौपाल प्रकाशन, एवं राईज समूह के संयुक्त तत्वावधान से देश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारी 51 कवयित्रियों का सम्मान हुआ ।

सम्मान समारोह में केरल, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिमी बंगाल, गुजरात, कर्नाटक, बिहार, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र सहित अन्य हिंदी भाषी राज्यों से कवयित्रियाँ पधारी ।

कार्यक्रम संयोजक मुकेश मारवाड़ी एवं आयोजक रमाकान्त सोनी ने बताया कि कार्यक्रम तीन चरणों में सम्पन हुआ, जिसमें पहला चरण सभी कवयित्रियों का सम्मान प्रतिक चिह्न, प्रमाण-पत्र, साल एवं दुपट्टा ओढ़ाकर किया गया ।

दूसरे चरण में सभी कवयित्रियों का काव्यपाठ हुआ तथा अंतिम चरण में विराट हास्य कवि सम्मेलन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. दयाशंकर जाँगिड़, मुख्यअतिथि के रूप में नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी, नगरपालिका वर्तमान अध्यक्ष शोएब खत्री, नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क़ासिम बीकानेरी, कवि बी. एल. सावन, योगेन्द्र मिश्रा, अनिल अजाड़ीवाल, सज्जन जोशी श्रीकांत पारीक, डॉ. श्रवण कुमार सैनी, राजेश जैन, जगदीश जाँगिड़ आदि रहे ।

कार्यक्रम में शहर के कई प्रतिष्ठितगण मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन कवि हरीश हिन्दुस्तानी, पवन पारस, मोनिका गौड़, ऊर्वी ऊदल, अनुश्री दुबे, पूर्णिमा शर्मा, आदि लोगों ने किया ।

 

 कार्यक्रम की कुछ झलकियां  :–

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here