शुभम साहित्य संस्था के मुशायरे में झलकी गंगा-जमुनी संस्कृति, विनय साग़र जायसवाल ने की अध्यक्षता
शुभम साहित्य एवं सामाजिक संस्था ने ख़ुश लोक सभागार में एक भव्य गंगा-जमुनी कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर शायर विनय साग़र जायसवाल ने की, जबकि संचालन ग़ज़लराज ने अपनी शानदार शैली में किया। शुरुआत मां शारदे की वंदना से हुई, जिसे हिमांशु श्रोतिए निष्पक्ष जी ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में कई जाने-माने कवि और शायर शामिल हुए। इस अवसर पर सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ पीपलसाना, तहसीन मुरादाबादी, शायर मुरादाबादी, नफ़ीस पाशा, आज़म बुराक़, फ़रहत अली फ़रहत और सैफ़ुर्रहमान को संस्था अध्यक्ष सत्यवती सिंह सत्या ने सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अनिल कुमार सक्सेना ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जबकि विशिष्ट अतिथि ख़ुश लोक अस्पताल के डॉ. विनोद पागरानी थे।
इस आयोजन में शहर के कई कवि और शायरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत स्वागत अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने दिल से किया और अंत में सभी का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम की कुछ खास झलकियां यहाँ प्रस्तुत की जा रही हैं।



यह भी पढ़ें :-