कोरोना का रोना | Corona ke upar kavita
कोरोना का रोना
( Corona ka rona )
–> कोरोना का रोना है , हाँ हाँ कार मची है दुनियां मे ||
1.कोरोना वायरस फैल रहा,जाने कैसी बीमारी है |
रोका नहीं गया इसको तो,आगे चल के महामारी है |
इसके बारे मे कुछ पता नहीं,अभी ये बन्द अलमारी है |
हमको ही मिलकर लडना है ,बीमारी पर चढी खुमारी है |
–> कोरोना का रोना है , हाँ हाँ कार मची है दुनियां मे ||
2.चीन जर्मनी दुबई अमेरिका मे,कोहराम मचाया जोरों से |
रफ्तार भयानक कोरोना कि,चला हो सबार जैसे घोडों से |
एक से चार,चार स चालिस,चालीस से चार सौ लोगों से |
कई को मौत के घाट उतारा,जीवन छीना है लोगों से |
–> कोरोना का रोना है , हाँ हाँ कार मची है दुनियां मे ||
3.सब देशों मे घूम रहा है , भारत में भी आया है |
हर भारत-बसी के मन,कोरोना के डर का साया है |
P.M.नारेंद्र मोदी जी ने,कल लोगों को समझाया है |
कोरोना चरण से बचने को,जनता कर्फ्यू लगवाया है |
–-> कोरोना का रोना है , हाँ हाँ कार मची है दुनियां मे ||
4.सुबह सात से रात नौ तक,घर से नहीं निकलना है |
हांथ साफ कर मुंह धोकर,मास्क लगा कर रखना है |
हांथ मिलाना,गले लगाना,और बाहर वालों से बचना है |
भाई बहनों साथ मे मिलकर,जनता कर्फ्यू को रखना है
–> कोरोना का रोना है , हाँ हाँ कार मची है दुनियां मे ||
5.कोरोना से बचने का,जो उपाय सही वो कर डालो |
राम राम करना शुरू करो, हांथ मिलाना छोड़ डालो |
हमें भी कदम मिलाना है,हम सब भी जीत के धागे हैं |
शुक्र करो डॉक्टर नर्सों का,जो इस लडाई में आगे हैं |
–> कोरोना का रोना है , हाँ हाँ कार मची है दुनियां मे ||