बरेली की संस्था का मुरादाबाद में आयोजन
फ़राज़ एकेडमी मुरादाबाद ने बरेली की शुभम मेमोरियल साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था के सहयोग से मुरादाबाद के पीपलसाना में एक गंगा-जमुनी कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस अद्वितीय साहित्यिक और सांस्कृतिक आयोजन में गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक दिखाई दी।
पहला दौर: गंगा-जमुनी कवि सम्मेलन
कवि सम्मेलन के पहले दौर की अध्यक्षता बरेली के प्रसिद्ध शायर विनय सागर जायसवाल ने की। इस सत्र में कवियों ने समाज, प्रेम, सांस्कृतिक एकता और मानवीय संवेदनाओं पर अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दूसरा दौर: बज़्म-ए-सुख़न मुशायरा
दूसरे दौर में बज़्म-ए-सुख़न मुशायरा का आयोजन फ़राज़ एकेडमी के प्रांगण में किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता प्रतिष्ठित शायर दावर मुरादाबादी ने की। शायरों ने अपने शेरों और ग़ज़लों से महफ़िल में चार चांद लगा दिए।
ग़ज़ल संग्रह ‘ग़ज़ल पाठशाला’ का लोकार्पण
कार्यक्रम के विशेष अवसर पर शायर तहसीन मुरादाबादी के ग़ज़ल संग्रह ‘ग़ज़ल पाठशाला’ का लोकार्पण किया गया। यह लोकार्पण शायर विनय सागर जायसवाल ने अपने कर-कमलों से किया।
सम्मान और स्वागत
फ़राज़ एकेडमी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कवियों और शायरों को सम्मानित किया। मंच से शायर सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ ने सभी मेहमानों का हार्दिक स्वागत करते हुए आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
कार्यक्रम की झलकियां
- श्रोताओं ने गंगा-जमुनी संस्कृति की अद्भुत प्रस्तुति का आनंद लिया।
2. कवियों और शायरों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।
3. साहित्य और शायरी के माध्यम से समाज में एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया।
यह आयोजन साहित्यिक और सांस्कृतिक मेलजोल की एक मिसाल बनकर उभरा और उपस्थित सभी ने इसे सराहा।
यह भी पढ़ें :-