अनुभूति शर्मा को शब्द आराधना और बेटी प्रतिभा सम्मान
अनुभूति शर्मा को शब्द आराधना और बेटी प्रतिभा सम्मान

छिंदवाड़ा – साहित्य, संस्कृति एवं अध्यात्म जगत से जुड़ी अनुभूति शर्मा को साहित्य संस्कृति के क्षेत्र मे किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए ‘शब्द आराधना सम्मान ‘ और ‘बेटी प्रतिभा’ सम्मान प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि मधुकर शोध संस्थान संयोजक विनोद मिश्र जी द्वारा राष्ट्रीय मधुकर सम्मान समारोह का आयोजन बड़ी भव्यता के साथ हुआ जिसमे देश के 20 प्रतिष्ठित साहित्यकारों को पुरुस्कार प्रदान किये गए !

यह सम्मान कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग, मुख्य अतिथि मुकेश पाण्डे कुलपति बुंदेलखंड विश्वविधालय झांसी, डॉ उमेशचंद्र शर्मा ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ वृन्दावन, डॉ आनंद मिश्र पूर्व कुलसचिव जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर डॉ सीमा मोरवाल मथुरा ने प्रदान किया !

अनुभूति की इस उपलब्धि पर कार्यक्रम संयोजक विनोद मिश्र, साहित्यकारों व अनेक संस्थाओं सहित परिजनों ने उन्हें शुभकामनाए और बधाई प्रेषित की है।

यह भी पढ़ें :-

जिले का साहित्य इतिहास तैयार करेगी साहित्य अकादमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here