संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, दिल्ली की संस्था ” राष्ट्रीय कथक केंद्र , दिल्ली” द्वारा “कथक यात्रा” का माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में आयोजन

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय , भोपाल में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय कथक केंद्र, नई दिल्ली एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में “कथक यात्रा” का आयोजन किया गया ।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ) केजी सुरेश, म.प्र. रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, मोटिवेशनल स्पीकर पंकज चतुर्वेदी, कथक केंद्र सलाहकार समिति की चेयरमैन श्रीमति उमा डोगरा, निदेशक श्रीमति प्रणामी भगवती ने कथक यात्रा का उद्घाटन किया । कथक यात्रा के अंतर्गत सर्वप्रथम संवाद सत्र हुआ ।

इसके पश्चात द्वितीय एवं अंतिम सत्र में मेघा सोनी (जबलपुर), सुरभि पाराशर (उज्जैन), डॉ. नेहा कोकरे (इंदौर), एवं पूजा पंत (मुंबई) ने अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो(डॉ) केजी सुरेश ने कहा कि भारतीय ज्ञान एवं भारतीय संचार के मूल में नाट्य शास्त्र है । अगर नाट्य शास्त्र को समझना है तो भरतमुनि के नाट्यशास्त्र को समझना होगा ।

उन्होंने कहा कि हम विद्यार्थियों में संवाद का विकास करना चाहते हैं । जिससे उन्हें जीवन की विविधताओं का अनुभव मिल सके । प्रो. सुरेश ने कहा कि हमने अपनी संस्कृति बचाकर रखी है, इसलिए हमारी हस्ती मिटती नहीं । म.प्र. रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि हम सब यात्रा कर रहे हैं, पृथ्वी भी यात्रा कर रही है ।

जब से यात्रा हो रही है, तब से यात्रा में कथक है । मोटिवेशनल स्पीकर पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि संस्कृति सुरक्षित है तो हम सुरक्षित हैं । कथक यात्रा की प्रस्तुतियों को देखने बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए । कार्यक्रम का कुशल संचालन आकाशवाणी, भोपाल की एंकर अनुपमा अनुश्री ने किया

यह भी पढ़ें :-

“आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय काव्य प्रतियोगिता

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *