माँ शारदे की वंदना से सजा ‘काव्या मृत’ का विमोचन समारोह, बीसलपुर में साहित्य की अनूठी गूंज

बीसलपुर (पीलीभीत) पत्रिका काव्या मृत के संपादक टी एल वर्मा ने पत्रिका विमोचन व सम्मान समारोह का आयोजन मशहूर शायर विनय साग़र जायसवाल ( बरेली ) की अध्यक्षता में आयोजित किया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि रहे आचार्य के के चंचल (बिलसंडा) विशिष्ट अतिथि रहे गिरीश पांडेय (वाराणसी) संचालन शायर ग़ज़लराज (बरेली )ने किया। माँ शारदे की वंदना गीतकार डॉ दिनेश समाधिया (बीसलपुर )ने प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में पत्रिका काव्या मृत के साथ थम्मन लाल वर्मा द्वारा लिखित महाकव्य नव – दमयंती का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर गिरीश पांडेय (वाराणसी) तथा अवजीत अवि ( बिसौली, बदायूं) को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में इनके अतिरिक्त दीपक मुखर्जी दीप (बरेली) रामसेवक शुक्ला (बिलसंडा) राजेश शर्मा (बिलसंडा) सुधीर मिश्रा (बिलसंडा) आचार्य दिनेश पाल (बिलसंडा) रंजीत राजा , रजनीश गंगवार,व प्रियांशु त्रिपाठी आदि कवि शायरों ने कविता के विभिन्न रसों की प्रस्तुति से सभागार में सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *