शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में नववर्ष पर कवि गोष्ठी
नवलगढ़। शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था झुंझुनूं शाखा के तत्वावधान में जांगिड अस्पताल परिसर में नववर्ष पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की।
मुख्य अतिथि समाजसेवी नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया तथा विशिष्ट अतिथि प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड, श्रीकांत पारीक श्री राजस्थानी, शिक्षाविद् दीपचंद पंवार थे। सज्जन जोशी ने मां शारदे की वंदना की। टी एम त्रिपाठी मुरारीलाल इंदोरिया ने नववर्ष की सभी को बधाई दी।
मुख्य अतिथि व अध्यक्ष ने वर्ष 2024 की बधाई देते हुये और अधिक सक्रिय रहकर साहित्य का विकास व सामाजिक सरोकार कर सेवाकार्य में भागीदारी का आव्हान किया।
काव्य गोष्ठी में शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था के जिलाध्यक्ष कवि रमाकांत सोनी ने नववर्ष तेरा अभिनंदन है गीत प्रस्तुत किया। कवि डाॅ कैलाश शर्मा गोविंद ने स्वागत करें नया साल का पुष्प सजाने वाले हैं कवियित्री सुमन राठौड, जगदीश जांगिड, मुरली मनोहर चोबदार, श्रीकांत पारीक श्री राजस्थानी, रिद्धकरण बासोतिया, काशीनाथ मिश्रा, दीपचंद पंवार, सज्जन जोशी ने नववर्ष पर सरस कविता पाठ कर समां बांधा।
इस अवसर पर बाबूलाल शर्मा सीताराम घोडेला ने भी नववर्ष की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का संचालन कवि रमाकांत सोनी ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
यह भी पढ़ें :-
अलायन्स क्लब नवलगढ़ द्वारा अटल बिहारी जंयती पर सुशासन दिवस व कवि गोष्ठी का आयोजन