“एसटीएम प्राइवेट लिमिटेड” के फेसबुक पटल द्वारा “Seven Beats” म्यूजिकल शो का आयोजन
“एसटीएम प्राइवेट लिमिटेड” संस्था जो कला के क्षेत्र में नवांकुरों को संवारने के लिए कर्तव्यवद्ध है वो हर बार एक अनोखा कदम उठा कर सभी को आश्चर्य में डाल देता है।
“19 अक्टूबर” को “एसटीएम प्राइवेट लिमिटेड” के फेसबुक पटल द्वारा आयोजित “Seven Beats” म्यूजिकल शो के अन्तर्गत एक होनहार बाल गायिका “शुभोमिता नाथ” की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, साथ ही “दिव्या गोसाईं” जी के शानदार मंच संचालन ने अपना एक अलग और अद्भुत रंग जमाया।
शुभोमिता जी ने हिन्दी और बंगाली दोनों भाषा में ही अपनी मधुर आवाज से अपनी प्रतिभा का बड़ा ही मनमोहक प्रदर्शन किया। उनके बॉलीवुड, रविन्द्र संगीत और शास्त्रीय करताल के अनूठे संगम से संपूर्ण मंच रोमांचित हो उठा।
कार्यक्रम के अंतिम भाग में एसटीएम टीम की ओर से “हरमिंदर कौर” जी एवं “रेनु तिवारी इति” जी ने मंच पर उपस्थित हो सुरीली स्वर से अलंकृत शुभोमिता जी का उत्साहवर्धन कर संगीतमयी शाम को नई ऊंचाइयां प्रदान की।
“Seven Beats” के मंच पर मानों चार चांद लग गए थे। इन्होंने अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद के रूप में दिल खोलकर नन्हीं कलाकार का प्रोत्साहवर्धन किया। दिव्या जी के सुंदर संचालन ने बड़ा प्यारा ताल मेल बनाए रखा।
जैसा की सभी जानते हैं “राब्ता पोएट्री” और “एसटीएम” संस्था ने अपने आप में यह बीड़ा उठाया है हर उस कलाकार तक पहुँचने का जिसे ऊपरवाले ने बेशुमार कला से नवाज़ा है, जिसे तराशने वाले गिने चुने ही हैं।
नवांकुरों को यदि आज हमारा स्नेह, उत्साह व प्रोत्साहन नहीं मिलेगा, तो ये फलेंगे फूलेंगे कैसे? हमारे साथ, सहयोग और उचित मार्ग दर्शन से ये एक दिन अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ेंगे तथा अपने साथ-साथ पूरे देश का नाम रौशन करेंगे।
“एसटीएम प्राइवेट लिमिटेड” के संस्थापक शिवम झा “कबीर” जी और उनकी टीम ने बड़े ही नेक विचार के साथ इस ओर अपने कदम बढ़ाए हैं और दिन रात इसे अंजाम देने को कार्यरत हैं। एसटीएम की इन्हीं कोशिशों का एक छोटा सा हिस्सा रहा यह कार्यक्रम। ऐसे अनोखे कदम हमारे पूरे देश के लिए साहित्य-कला के क्षेत्र में बहुत ही बड़ा योगदान है।
दर्शक दीघा में बैठे दर्शकगण भी अपने पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तत्पर रहें। उनके प्रोत्साहन ने इस शाम को एक नया ही रूप दे दिया। सभी ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया और हमारी नन्ही गायिका जिन्हें ख़ास रूप से माता सरस्वती का आशीष प्राप्त है, पर ढेरों प्यार लुटाया।
सभी के आशीर्वाद के साथ राब्ता और एसटीएम अपने कर्मपथ पर अग्रसर है तथा अपने नित नये प्रयासों से देश-विदेश में अपना परचम लहराते हुए निरंतर कामयाबी की ओर बढ़ रहें हैं।
यह भी पढ़ें :-
द साहित्य के खूबसूरत पोर्टल से जुडने पर राब्ता पोइट्री के संस्थापक शिवम झा ने शुभकामनाऐं ज्ञापित की