शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था

शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था द्वारा शिव के द्वार कविता की फुहार कार्यक्रम आयोजित

शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में सावन महोत्सव के अंतर्गत नानसागेट बड़ा शिव मंदिर में रविवार को नीलकंठ महादेव की आराधना में शिव के द्वार कविता की फुहार कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शब्दाक्षर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की तथा मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया थे।

विशिष्ट अतिथि महंत प्रभुदयाल जी शर्मा श्रीकांत पारीक दीपचंद पंवार जगदीश प्रसाद जांगिड थे। शब्दाक्षर जिलाध्यक्ष कवि रमाकांत सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया।

सावन महोत्सव में नगर के कवि साहित्यकारों ने भगवान शिव को रिझाने मनाने गीत गजल छंद कविता भजनों से देवाधिदेव महादेव की आराधना की।

कवि सज्जन जोशी ने मां शारदे की वंदना की। इस अवसर पर अथितियों द्वारा राजाराम शर्मा व सीताराम शर्मा गुरूजी का शिव साधक सम्मान से प्रतीक चिंह देकर सम्मान किया गया। शब्दाक्षर राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने इस अवसर पर सबको शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में सुरेश जांगिड ओमप्रकाश सैन संत कुमार सोनी भवानी शंकर सैनी सीताराम शर्मा रिद्धकरण बासोतिया सज्जन जोशी कैलाश शर्मा गोविंद रमाकांत सोनी राजाराम शर्मा ने शिव के भजन प्रस्तुत कर मनमोहक प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर मुरली मनोहर चोबदार पंकज शाह मेजर डीपी शर्मा सी एल सैनी मनोज रूनला राजेश जैन बाबूलाल सैनी गिरिश छावछरिया राजू छावछरिया प्रवीण शर्मा काशीनाथ मिश्रा राजेश सोनी सुरेश सोनी राजकुमार सोनी कालूराम झाझड़िया तरूण मिंतर रिषभ शर्मा प्रवेश शर्मा सुनील कुमार पवन सीकरिया टी एम त्रिपाठी रवि धूत श्याम सुंदर रूंथला उपस्थित थे। देवाधिदिव महादेव शिव की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें :

कजरी महोत्सव के आगाज के साथ हृदयांगन संस्था के उत्तराखंड अंचल का श्रीगणेश

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *