साहित्यकार श्री सुधाकर श्रीवास्तव का कन्हैयालाल सहल पुरस्कार से सम्मान
स्व. कन्हैयालाल सहल की पुण्यतिथि पर कवि, लेखक व साहित्यकार, षिक्षक श्री सुधाकर श्रीवास्तव का कन्हैयालाल सहल पुरस्कार से सम्मान । अलायंस क्लब नवलगढ़ चेतना साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय संस्था शब्दाक्षर के संयुक्त तत्वावधान में जांगिड अस्पताल परिसर में राजस्थान प्रसिद्ध साहित्यकार स्व कन्हैयालाल सहल नवलगढ़ निवासी की पुण्यतिथि पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम…