काव्य प्रस्तुतियों से कवियों ने किया नववर्ष का स्वागत
काव्य प्रस्तुतियों से कवियों ने किया नववर्ष का स्वागत अलायंस क्लब नवलगढ़, चेतना साहित्यिक संस्था, संदर्श व राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर के संयुक्त तत्वावधान में जांगिड अस्पताल परिसर में नववर्ष का अभिनंदन कवियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत, नशामुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, खूब पढ़ों आगे बढ़ो, जनजागृति व चेतना देती सरस कविताओं की स्वर लहरी…