काव्य प्रस्तुतियों से कवियों ने किया नववर्ष का स्वागत

अलायंस क्लब नवलगढ़, चेतना साहित्यिक संस्था, संदर्श व राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर के संयुक्त तत्वावधान में जांगिड अस्पताल परिसर में नववर्ष का अभिनंदन कवियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत, नशामुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, खूब पढ़ों आगे बढ़ो, जनजागृति व चेतना देती सरस कविताओं की स्वर लहरी से किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की। मुख्य अतिथि डाॅ अनिल शर्मा थें। विषिष्ट अतिथि जगदीश जांगिड, रामकुमार सिंह राठौड, प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर थे। अतिथियों का स्वागत क्लब सचिव के.के डीडवानिया ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सज्जन जोशी ने सरस सरस्वती वंदना से किया। कार्यक्रम में कवि श्रीकांत पारीक श्री राजस्थानी, सुरेश कुमार जांगिड़, भवानी शंकर सैनी, मुकेश मारवाड़ी, कमल किशोर पंवार, रिद्धकरण बासोतिया, सज्जन जोशी, दीपचंद पंवार, मुरली मनोहर चोबदार, रामकुमार सिंह राठौड, अब्दुल जब्बार अजमेरी, जनाब आदिल कुरेशी, मोलाना अयूब, जगदीश जांगिड, रमाकांत सोनी सुदर्शन ने कविताओं से नये साल का अभिनंदन व स्वागत किया।

मुख्य अतिथि डाॅ अनिल शर्मा ने कहा कि क्लब के माध्यम विभिन्न प्रकार के आयाम स्थापित हो रहे है उसके लिये सभी साधुवाद के पात्र है। प्रेम सदाचार नवाचार सेवा समर्पण के भाव सबके हदय में उमड़ते रहे व सदभावों की काव्य गंगा सदा सर्वदा बहती रहे।

डाॅ दयाशंकर जांगिड ने कहा कि नया साल हम सबके जीवन में खुशियों की बहार लेकर आये, सभी सुखी, स्वस्थ, दीर्धायु व प्रगति शिखर पर नई उंचाइयों को छूये। हम सब नये जोश व उत्साह से नये साल का स्वागत करते है।
इस अवसर पर टी.एम त्रिपाठी, गंगाधर मील, अशोक पूनिया, महेश सैनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि रमाकांत सोनी ने किया।

मोदीजी की माताजी के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

DR. DAYASHANKAR JANGID

( JANGID HOSPITAL NAWALGARH )

यह भी पढ़ें :-

“दुष्यंत कुमार की पुण्यतिथि पर अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here