प्रियतम | Geet priyatam
प्रियतम ( Priyatam : Geet ) आशाओं के दीप तुम ही हो तुम ही नैनो का करार दिल में बसने वाले प्रियतम प्रिय लगे तुम्हारा प्यार हो मधुर मुस्कान लबों की मेरे दिल की धड़कन हो खुशबू हो महकी बगिया की लगे सुहाना मौसम हो नेह की बहती सरिता प्यार का उमड़ता…