रामकेश एम. यादव की कविताएं | Ramkesh M. Yadav Hindi Poetry
मैं भारत का संविधान हूँ मैं कानूनी लक्ष्मण रेखा हूँ,बाबा साहेब का लेखा हूँ।आजादी की विजय पताका,फ्रीडम फाइटर देखा हूँ। अमर शहीदों के माथे का चन्दन,लोकतंत्र का उदबोधन हूँ।देता सबको समता का अधिकार,धुंधली आँखों का अंजन हूँ। दंडविधान, न्यायालय मुझमें,मैं एक सुनहला विधान हूँ।उखाड़ा मैंने असमानता जड़ से,मैं सबकी मुस्कान हूँ। सबके हितों की रक्षा…