ज्ञान का दीप जलाते शिक्षक | Shikshak ke Upar Kavita
ज्ञान का दीप जलाते शिक्षक ( GYan ka deep jalate shikshak ) उनकी महिमा का वर्णन मैं कैसे करूं, ज्ञान की रोशनी जिनसे मुझको मिली, जब कभी लड़खड़ाएं है मेरे कदम, सीख से उनकी हिम्मत है मुझको मिली । अपने ज्ञान की पावन गंगा से, सबको शीतल कर देते शिक्षक। जीवन की अंधेरी राहों…