शिक्षक महान | Shikshak Mahaan
शिक्षक महान ( Shikshak mahaan ) जिसने ज्ञान का अनुपम भंडार दिया गहन अज्ञान से जिसने तार दिया दीपक बन जो जलता रहा और प्रकाश का हमको सदा भान दिया। अनुशासन का कठोर पाठ दिया मर्म गहराई से हृदय में उतार दिया कठिन संघर्षों से खुद तपता रहा और स्वर्ण सा हमको निखार दिया।…