Tandav Film Review -तांडव ( फ़िल्म समीक्षा )
तांडव ( फ़िल्म समीक्षा )
( Tandav – Film Review )
प्यार की हद ( फिल्म स्क्रिप्ट ) परीक्षा रेस्टोरेंट की टेबल पर बैठे जोडे समर्थ और परी एक दुसरे की आँखो मे डूबे हुये एक ही प्याली से कॉफी पीते हुए, प्याली खाली होने के बाद दोनो खाली प्याली ही सुपुड-सुपुड करने लगे, अगल-बगल के लोग हंसने लगे | हंसी सुन परी और समर्थ सर्माये,…
भारत के हिंदी सिनेमा को बॉलीवुड के नाम से बुलाते हैं । बॉलीवुड को पॉपुलर बनाने और यहाँ तक पहुचाने में महिलाओं का भी काफी योगदान रहा है । उस समय महिलाएं सामाजिक बंधनों को तोड़कर हिंदी सिनेमा में और इस मुकाम पर पहुचाया । अगर वो आगे उस वक्त न आती तो बॉलीवुड में…
सुष्मिता सेन एक दिग्गज अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। आज ही के दिन 19 नवंबर 1975 को उनका जन्म हुआ था। आज सुष्मिता सेन अपना 45 वा बर्थडे अपनी दो बेटियों के साथ मना रही हैं। लगभग 10 साल तक उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए रखी, उसके बाद वेब सीरीज “आर्या” के जरिए फिर…
एक लड़की, पलक | अमृतसर मे, अच्छे जीवनसाथी पाने के लिए माथा टेक रही है, तभी पीछे दो लड़के अलग-अलग शहरों से आये (1>पवन {अनाथ अमीर,बिजनेश}) और (2> पुनीत {मिडिल परिवार,जॉब}) पलक के अगल-बगल बैठ माथा टेक, अपने घर की सुख-शांती और सुन्दर सुशील जीवन साथी की कामना की दर्शन कर पलटे, तो पलक को…
बॉलीवुड की चमक धमक भरी दुनिया के विषय मे कहा जाता है कि यहां वही लोग पहुंच पाते हैं जिनके माता-पिता स्टार रहे हो या फिर भी वो किसी संपन्न परिवार से संबंध रखते हैं और उनमें विलक्षण प्रतिभा हो। लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और अपनी प्रतिभा के…
“सूरज देख रुक गया है तेरे आगे झुक गया है ।” प्रचंड हौसलों की बयानी करता हुआ यह गीत जता देता है कि जिंदगी के हर इम्तिहान में तपना है और निखर कर जीत पर, अपना नाम दर्ज करना है , क्योंकि जिंदगी फूलों की सेज नहीं होती – ” कांँटों पे चल के…