“उम्मीद का दीपक” साझा काव्य संग्रह में प्रकाशित हुई उदय की कविताएं

विश्व रिकॉर्ड धारक साहित्यिक मंच के बी राइटर्स द्वारा प्रकाशित उम्मीद का दीपक साझा काव्य संग्रह में प्रकाशित हुई सैनिक कवि गणपत लाल उदय की पाॅंच कविताएं। इस मंच से 47 से भी अधिक देशों के पाठक जुड़ें हुए है व 10 से ज्यादा देशों के लेखक, रचनाकार निरन्तर अपनी कविताएं इस मंच पर प्रेषित करते-रहते है।

यह जुलाई 2020 से निरन्तर साहित्यिक सेवा में कार्यरत है जो विभिन्न पुस्तकें प्रकाशित कर चुका है। जिसके संस्थापक एवं सम्पादक चन्दन केसरी है और अध्यक्ष एवं संचालक कुन्दन केसरी है इस मंच की खासियत यह है कि ये हर चयनित कविता के साथ उससे संबन्धित फोटों भी उस पेज पर प्रकाशित करता है जो कविता और पुस्तक में जान डाल देती है‌ जिससे पुस्तक और भी रोचक एवं आकर्षक का केन्द्र बनाती है जो एक बेहतरीन पहल है।

यह पुस्तक के बी राइटर्स बाबुबाॅंक, झाझा, जिला- जमुई, बिहार, पिन कोड नंबर 811308 से प्रकाशित है जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है जिसका आई एस बी एन 979-889067384-8 है जो अब अमेज़ोन पर भी उपलब्ध है।

इस पुस्तक में देश-विदेश के 51 चुनिंदा रचनाकारों की चुनिंदा कविताएं प्रकाशित है जो निम्न प्रकार से है पी यादव “ओज” डाॅ. कुमार वर्मा, गणपत लाल उदय, राजेश श्रीवास्तव, सुषमा सिंह “उर्मि” ननकी पात्रे “मिश्री” समीउल्लाह खान, अच्युत उमर्जी, भोला शरण प्रसाद, डाॅ. गनेश कुमार सोनी, अंजली सक्सेना “प्रबल” मणिशंकर दिवाकर “गदगद” डाॅ. अशोक, पवन गौतम बमूलिया तुलसीदास” राजस्थानी” प्रतिमा सुधीर त्रिपाठी, कंचनलता मनहर, बिनोद कुमार सिंह, गिरीशचन्द्र ओझा “इन्द्र” रमेश कुमार रसिय्यार, अनिकेत अनिल शेट, डाॅ. प्रिती चौधरी, जगजीवन प्रसाद जांगड़े, ज्ञानवती सक्सैना “ज्ञान” राखी काम्बोज, यशिका शर्मा, ओमकार सार्डीवाल, डाॅ. गुंडाल विषय कुमार, पंकज कुमार सक्सेना, कुमार अभिषेक आनंद, दुर्गा देवी “आशा किरण” रीना राणा, पंकज सिंह “दिनकर” अंजू सिंह, डाॅ. जय प्रकाश प्रजापति, प्रार्थना भारती, वेदप्रकाश दिवाकर, देवानंद मिश्र, डाॅ. शाहिदा, गौरव कर्ण, डाॅ. अशोक जाटव “राही” अनिल विष्ट “कफोला” आचार्या नीरू शर्मा, प्रोफेसर एन. शान्ति कोकिला, संजय श्रीवास्तव “राज” बबीता माॅंधणा, मधु प्रधान मधुर, शिवनारायण जौहरी विमल, विशाल जैन “पवा” डाॅ. रंजना गुप्ता, चन्दन केसरी आदि है।
जय हिन्द, जय हिन्दी, जय हिन्दुस्तान

यह भी पढ़ें :-

“आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय काव्य प्रतियोगिता

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *