बसुरिया में काव्य संध्या का आयोजन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर बसुरिया में काव्य संध्या का आयोजन

साली चौका रोड साहित्य समाचार संतोष अग्रवाल,सागर, द्वारासर्व प्रथम मां सरस्वती जी का पूजन एवं नेता सुभाष चन्द्र बोस जी के तेल चित्र का मुख्य अथिति एवं कविजनों द्वारा पूजन किया गया ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया सर्वप्रथम गोष्ठी का आगाज बागेश्वरी साहित्य परिषद के अध्यक्ष एवं न्यू क्रिएशन इंटरनेशनल स्कूल बसुरिया के प्राचार्य धनराज विश्वकर्मा ने सरस्वती वंदना से किया पश्चात हास्य कवि आशीष राय गोलू ने अपनी रचनाओं के माध्यम से सभी को आनंदित किया।

साहित्य प्रेमी गजलकार राजेश पाली सर्वप्रिय ने अपने सुंदर मुक्तक प्रस्तुत किए गजल गायक लखन लाल मेहरा जी ने अपनी सुंदर रचनाएं प्रस्तुत की ।

राम ठाकुर ने ने अपनी बहुत ही सुंदर रचनाएं प्रस्तुत की साथ ही गरिमा विश्वकर्मा बाल कवित्री ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत की और सभी का मनमोह लिया राम कहार ने भी सुंदर भजन प्रस्तुत किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश वर्मा जी ने की विद्यालय के संचालक राजेंद्र परिहार सुरेश वर्मा दिनेश साहू आदि उपस्थित रहे नवांकुर संस्था हरदौल जन सेवा समिति बसुरिया से रामेश्वर वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *