कवि और शिक्षक मुकेश कुमार बिस्सा “वंदेमातरम् अवार्ड २०२५ “से सम्मानित
नई दिल्ली स्थित अनुराग्यम् द्वारा “वंदे मातरम् अवॉर्ड 2025’ के माध्यम से 60 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया है। इन विभूतियों ने विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान दिया है और अपने समर्पण, उत्कृष्ट सेवा एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों से राष्ट्र की भावना को सशक्त किया है।
भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर इन प्रेरणादायक हस्तियों को उनके अतुलनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, जो एकता, विविधता और प्रगति के प्रतीक हैं। ये सम्मानित व्यक्ति न केवल अपनी विशिष्ट प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी उपलब्धियाँ अनगिनत लोगों के लिए आशा और प्रेरणा का स्रोत हैं।
इसी क्रम में जैसलमेर के कवि,लेखक और केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल डाबला में कार्यरत श्री मुकेश कुमार बिस्सा को वन्देमातरम अवार्ड २०२५ से सम्मानित किया गया है l इस अवार्ड के रूप में इन्हें प्रतीक चिन्ह,रजत पदक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया जो इन्हें संस्थान द्वारा इनके निवास पर डाक द्वारा प्रेषित किया गया है l
अनुराग्यम, नई दिल्ली स्थित एक पहल है जो राष्ट्र की सेवा और समर्पण के उच्चतम आदर्शों को अपनाने वाले व्यक्तियों को पहचानने और सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘वंदे मातरम् अवॉर्ड’ भारत के अनसुने नायकों को सम्मानित करने का एक मंच है, जो उत्कृष्टता और प्रेरणा की संस्कृति को बढ़ावा देता है।
यह प्रतिष्ठित सम्मान टीम अनुराग्यम द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें इंजीनियर सचिन चतुर्वेदी (संस्थापक), डॉ. तरुणा माथुर, ममता रजक, दीपाली जैन, डॉ. निधि बंसल, मीनू बाला, अंकिता बाहेती, डॉ. संगीता वार्ष्णेय, मेलिना चौहान और आयुषी जैन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें :-