अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम” की तृतीय स्थापना वार्षिकी पर अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन

डॉ मुन्नालाल प्रसाद जी के प्रांगण में अद्भुत अद्वितियम बेहद खूबसूरत काव्य संध्या सयोंजित की गई । “अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम” की ओर से अपनी तृतीय स्थापना वार्षिकी के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र नाथ शुक्ल की अध्यक्षता एवं संस्थापक महासचिव डॉ. मुन्ना लाल प्रसाद के संचालन में गूगल मीट के माध्यम से एक ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. ब्रज नंदन किशोर, पूर्व विभागाध्यक्ष, डी.ए.वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, भारत एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रो. डॉ. विवेक मणि त्रिपाठी, दक्षिण एशियाई भाषा व संस्कृति विभाग, क्वांगतोंग विदेशी भाषा विश्वविद्यालय चीन, श्री विनोद कुमार दुबे, सिंगापुर, डॉ. ऋतु शर्मा, निदरलैंड, अश्विनी केगांवकर, निदरलैंड, लालाराम हरद्वारसिंह लैलावती, सूरीनाम, सारिका जैथलिया, इंडोनेशिया, श्री शांति प्रकाश उपाध्याय, सिंगापुर एवं श्री सुरेश पांडेय, स्वीडेन उपस्थित थे। सबसे पहले सिलीगुड़ी से उपस्थित गुंजन गुप्ता के उद्घाटन गीत से कार्यक्रम आंरभ हुआ।

उसके बाद मुख्य अतिथि ने संस्था के निरंतर विकास एवं कार्यक्रमों की विविधता पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस संस्था ने तीन वर्षों में कई नये मुकाम हासिल किये हैं। इस दौरान कार्यक्रमों में अभिव्यक्ति के नये अंदाज, नये विचार, नयी कल्पना, नयी शैली और भाषा के नये विधान देखने को मिले हैं। इस संस्था की विशेषता है कि यह अन्य संस्थाओं की तरह न तो पारंपरिक राहों पर चलने वाली रही और न किसी विचार या किसी धारा से बंधी रही, बल्कि इसने अभिव्यक्ति की तमाम धाराओं के संधि-स्थल की तरह कार्यरत रहकर साहित्य के कई नये प्रतिमान स्थापित किये हैं।


इस अवसर पर देश- विदेश के कवि एवं कवयित्रियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर संस्था के प्रति अपना आभार एवं शुभकामनाएं अभिव्यक्त कीं।

जिनमें प्रमुख रूप से जय प्रकाश अग्रवाल, नेपाल, डॉ. भीखी प्रसाद “वीरेन्द्र” सिलीगुड़ी, स्नेहलता शर्मा, लखनऊ, महेश ठाकुर, मुजफ्फरपुर, अर्चना आर्याणी, सीवान, विद्युत प्रभा चतुर्वेदी ‘मंजु’, देहरादून, डॉ. अलका अरोड़ा, देहरादून, डॉ. विपिन किशोर प्रसाद, प्राचार्य, रमा मेडिकल कॉलेज, कानपुर, डॉ. कमलेश शुक्ला कीर्ति, कानपुर, शारदा प्रसाद दुबे, ‘शरतचंद्र’ थाणे, मुंबई, भावना सिंह, (भावनार्जुन) अलीगढ़, देवी प्रसाद पांडेय, प्रयागराज, डॉ. लोकेश शर्मा, भरतपुर, राजस्थान, शैल मिश्रा, कोलकाता, पुष्पलता बाडगोत्या, गंगापुर सिटी, राजस्थान, ईश्वरचंद्र जायसवाल, संत कबीर नगर, यूपी, अमर बानियाँ लोहोरो, गंगटोक, सिक्किम, महेन्द्र पुगलिया, कोचबिहार, हिमांशु पाठक, नैनीताल, शैलबाला अग्रवाल, आगरा, अन्नपूर्णा मालवीय, प्रयागराज आदि के नाम शामिल हैं। अंत में डॉ. ओमप्रकाश पांडेय के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ।

यह पूरा कार्यक्रम बंगलौर से कंप्यूटर इंजीनियर अभिषेक प्रसाद द्वारा “गूगल मीट” के साथ-साथ “यूट्यूब” एवं “फेसबुक” पर लाइव प्रसारित किया जा रहा था जिसके माध्यम से दूर-दूर के श्रोता जुड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें :-

संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, दिल्ली की संस्था ” राष्ट्रीय कथक केंद्र , दिल्ली” द्वारा “कथक यात्रा” का माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में आयोजन

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *