कुमाऊ यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग के शोधार्थी और प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के बरामऊ गॉव निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर श्री अरविन्द कुमार मौर्य को कोर यूनिवर्सिटी रुड़की के वर्धमान सभागार में आयोजित ” गुरु सम्मान समारोह ” में COER यूनिवर्सिटी, के कुलाधिपति श्री जे सी जैन जी द्वारा “ गुरू सम्मान ” से सम्मानित किया गया l

इस अवसर पर श्री अरविन्द कुमार के शैक्षिक और साहित्यिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कुलपति डॉ अंशुल मित्तल जी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की l

श्री अरविन्द कुमार युवा साहित्यकार और शैलेश मटियानी साहित्य के अध्येता हैं उनकी 5 से अधिक पुस्तके तथा अनेक पत्र पत्रिकाओं में कविता और लेख प्रकाशित हो चुके हैंl

श्री अरविन्द कुमार जी के सम्मानित होने पर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरीश कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे महाविद्यालय की विशेष उपलब्धि बताते हुए कहा की श्री अरविन्द कुमार जी महाविद्यालय के सक्रिय सहयोगी हैं और महाविद्यालय इनके इस सम्मान से गौरवान्वित हैंl

श्री अरविन्द कुमार मौर्य के सम्मानित होने पर समस्त ग्रामवासियो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की यह हमारे ग्राम के लिए सम्मान की बात हैं l

यह भी पढ़ें :

डाॅ दयाशंकर जांगिड ‘‘शब्दाक्षर’’ राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here