Geet Mom sa Jigar
Geet Mom sa Jigar

मोम सा जिगर

( Mom sa jigar )

 

हम हैं कांटों से तय यह करते हैं
आदमी खंजर है जिससे डरते हैं।

हँसते चेहरे में लोग तो मिलते हैं
फिर भी यकीन नहीं हम करते हैं।

लूट गई बेटी कल पड़ोसन की
रात में कम सफर हम करते हैं।

उतर जाता है दीवार से आदमी
भरोसा लेकर न जीया करते हैं।

ऐसा नहीं कि सबसे जलते हैं हम
मोम सा जिगर भी हम करते हैं।

Vidyashankar vidyarthi

विद्या शंकर विद्यार्थी
रामगढ़, झारखण्ड

यह भी पढ़ें :

तुम क्या कहोगे | Geet Tum kya Kahoge

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here