अमेठी : हिंदी सेवा संस्थान, राष्ट्रीय कवि संगम, प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा एवं उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के संयुक्त तत्वावधान में श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज अमेठी में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

राजेंद्र शुक्ला अमरेश की अध्यक्षता और आशु कवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु की काव्य में कुशल संचालन में संपन्न हुआ ।

जिसमें छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक कवि शामिल हुए,

डॉ०अर्जुन पांडेय,

शरद श्रीवास्तव शरद,

सुरेश जायसवाल,

सूर्यमणि ओझा,

सुधीर रंजन द्विवेदी,

रामबदन शुक्ल पथिक,

चंद्रप्रकाश मंजुल ,

ज्ञानेंद्र पांडेय,

राजबहादुर राणा,

सर्वेश कांत वर्मा सरल,

आदित्य प्रताप यादव,

उदयराज वर्मा,

अभिजीत त्रिपाठी ,

शिव भानु कृष्णा,

दिवस प्रताप सिंह,

रश्मि रागिनी,

सरिता भालोठिया,

राम शंकर सिंह,

कांति सिंह ,

सुजीत जायसवाल जीत

आदि प्रमुख कवियों ने किया। साहित्य क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु 50 प्रतिभाओं को सुत भारती सम्मान 2023 के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में हिंदी सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय जायसवाल ‘अनहद’, महासचिव प्रेम कुमार साहू, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा एवं संरक्षक श्री विनय सागर जायसवाल का अप्रतिम योगदान रहा।

यह भी पढ़ें :-

“अवध में राम आये है” पुस्तक में उदय की कविताओं का हुआ प्रकाशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here