बबुआ भैया का हुआ तकिया मेले में सम्मान
बबुआ भैया का हुआ तकिया मेले में सम्मान

बैसवारे के मुंबई निवासी विधु भूषण बबुआ भैया का हुआ तकिया मेले में सम्मान

 

तकिया उन्नाव के ऐतिहासिक मेंले में कौमी एकता कवि सम्मेलन में मां की ममता, मां तुम्हे प्रणाम आदि सुप्रसिद्ध पुस्तको के लेखक कवि एवं राष्ट्रीय संस्था हृदयांगन साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पंजीकृत संस्था मुंबई के संस्थापक अध्यक्ष शुक्ला खेड़ा निवासी बबुआ भैया का भगवंतनगर विधान सभा के विधायक श्री आशुतोष शुक्ला मेला अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी बीघापुर श्री दयाशंकर पाठक तहसीलदार श्री तरुण प्रताप सिंह साहित्यकार श्री गणेश नारायण शुक्ल एवं श्री रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर जी द्वारा अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।।

४० वर्ष मुंबई आदि कई स्थानों में यूनियन बैंक में वरिष्ठ अधिकारी रहे डा० विधु भूषण त्रिवेदी विद्यावाचस्पति ने अपने पैतृक गांव शुक्ला खेड़ा में भव्य निवास बनवाया और चार बार श्रीमद्भागवत कथा एवं राम चरित मानस की नौ दिवसीय कथा कराई।‌यही नहीं आपने मुंबई और कानपुर में भी श्रीमद्भागवत कथा कराई तथा शुक्ला खेड़ा गांव में तीन बार राष्ट्रीय कवि सम्मेलन भी कराया।।

 

वे अपनी संस्था के द्वारा बैसवारे में तन मन धन से सेवा करने का संकल्प ले चुके है।। कार्यक्रम के समापन पर श्री ऋषिराज आई ए एस , मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव एवं मेला अधिकारी -उप जिलाधिकारी महोदय ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।।

यह भी पढ़ें :-

“दुष्यंत कुमार की पुण्यतिथि पर अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here