काव्य गोष्ठी के साथ भारत माता अभिनंदन संगठन ने मनाई विवाह पंचमी
विवाह पंचमी भगवान श्री राम और माता सीता के विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाई जाती है। सभी भक्त इस दिन भक्ति भाव के साथ राम जानकी की उपासना करते हैं, और इस अनुष्ठान का आनंद लेते हैं।
यूं तो विवाह पंचमी का उत्सव पूरे देश में मनाया जाता है, लेकिन अयोध्या और जनकपुर में यह दिन अत्यंत ही भव्य रूप से मनाया जाता है। इस दिन बहुत से तीर्थ यात्री अयोध्या और जनकपुर आकर प्रभु श्री राम जी के विवाह उत्सव का आनंद लेते हैं।
इसी कड़ी में आज भारत माता अभिनंदन संगठन सिलीगुड़ी शाखा पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा काव्य गोष्ठी के रूप में इस दिवस को बहुत ही उत्सव के साथ मनाया गया जिसमें बच्चों ने अपनी काव्य प्रस्तुतियों के द्वारा सभी को मंत्र मुग्ध किया और मां जानकी और भगवान राम जी के चरित्र का वर्णन करते हुए कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की ।
संगठन की राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती ऋतु गर्ग ,उपाध्यक्ष सीमा शाह अग्रवाल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें प्रतिभागी के रूप में शिल्पा, आयुष ,किरण ,सीमा, श्वेता और सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।
श्रीमती गर्ग द्वारा भी अपनी स्व रचित पुस्तक सनातन शक्ति से एक बहुत ही मधुर भजन की प्रस्तुति दी गई।
भारत माता अभिनंदन संगठन अपनी देश प्रेम और संस्कृति के उत्थान हेतु वचनबद्ध है।
संगठन के अंतर्गत समय-समय पर सांस्कृतिक और देश प्रेम की भावना से जुड़े हुए कार्यक्रम और देश सेवा सेवा हेतु कार्यक्रम किए जाते हैं।
भारत माता अभिनंदन संगठन द्वारा आगामी 26 दिसंबर को दुनिया की सबसे बड़ी शहादत गुरु गोविंद सिंह जी के सपूतों द्वारा दिए गए बलिदान को याद करते हुए बाल बलिदान दिवस के रूप में देश के विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन ऑफलाइन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।