
छिंदवाड़ा – साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा जिले का साहित्यिक गजेटियर (जिले का साहित्य इतिहास) तैयार करने का निर्णय लिया है
जिले की वर्तमान भौगोलिक एवं राजस्व सीमाओं तथा पारंपरिक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए साहित्य, कला और संस्कृति की रचनाशीलता को इसका केन्द्रीयभाव मानते हुए साहित्य गजेटियर का उद्देश्य जिले के गौरवशाली साहित्यिक भाषाई व्यक्तियों, संस्थाओं, आयोजनों के इतिहास और उनसे संबंधित प्रमाणित फोटोग्राफ उनमें संयोजित रचनाशीलता तथा ऐतिहासिक साक्ष्यों को इस तरह सामने लाना है कि स्थान की स्थानीयता और देशज गुण के महत्व को भी रेखांकित किया जा सके।
साहित्य अकादमी का मानना है कि केवल सृजनशीलता ही नहीं वरन उसको समर्थन देने वाले साधारण से साधारण व्यक्ति भी उसमे सम्मिलित हो सके !
इस उद्देश्यों की पूर्ति हेतु साहित्य अकादमी ने अपने उपक्रम पाठक मंच छिंदवाड़ा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है पाठक मंच द्वारा बकायदा जिले के समस्त साहित्य जगत से जुड़े महानुभाव, कवियों, लेखकों, साहित्यकारों/ संस्थाओं/ समितियों से तैयार निर्धारित प्रपत्र में जानकारी/ विवरण आमंत्रित किया गया है !
जिसे निर्धारित प्रारूप अनुसार ईमेल /व्हाट्सअप अथवा डाक से 15 अगस्त 2022 के पूर्व संग्रहकर्ता विशाल शुक्ल संयोजक पाठक मंच छिंदवाड़ा के पते पातालेश्वर मार्ग छिंदवाड़ा 480002 मोबाइल 9424300896 ईमेल [email protected] पर प्रेषित किया जाना होगा !