शुभम साहित्य संस्था का भव्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह: शायर विनय साग़र जायसवाल की गरिमामयी अध्यक्षता
बरेली में शुभम साहित्य एवं सामाजिक संस्था द्वारा एक भव्य कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम खुशहाली सभागार में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध शायर विनय साग़र जायसवाल ने की। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कवि रणधीर प्रसाद गौड़ “धीर” रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि हिमांशु श्रोतिए…