वामा साहित्य मंच इंदौर की अध्यक्षा ज्योति जैन ने लुधियाना की कवयित्री डॉ. जसप्रीत कौर फ़लक को किया सम्मानित
साहित्य आत्मीयता भरे रिशते बनाता है । इन्दौर यात्रा के दौरान श्री मती ज्योति जैन जी मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी पुरस्कार (2021) प्राप्त प्रतिष्ठित कवयित्री द्वारा लुधियाना की चर्चित कवयित्री डा जसप्रीत कौर फ़लक जी को अपनी संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर के सम्मानित किया । ज्योति जैन जी ने अपने वक्तव्य…