पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ राम आसरे कुशवाहा को हृदयांगन का संरक्षक बनाया गया

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ राम आसरे कुशवाहा को हृदयांगन का संरक्षक बनाया गया

 

40वीं श्रीमदभागवत कथा के पावन अवसर पर शुक्रवार दिनांक 4 नवंबर 2022 को व्यासपीठ से आचार्य श्रीकृष्ण द्विवेदी महाराज साहित्याचार्य, साहित्यरत्न, श्रीमदभागवत कथा प्रवक्ता ने व्यास पीठ से घोषणा करते हुए प्रोफेसर एवं छह बार कैबिनेट मंत्री रह चुके डा0 राम आसरे कुशवाहा को हृदयांगन संस्था में संरक्षक मंडल मे नामित किया गया।

यह सम्मान उन्हे DSN डिग्री कालेज में अर्थशास्त्र के पूर्व प्रोफेसर, राम आसरे नगर कींसाखेडा तहसील नर्वल जिला कानपुर मे इंटर कालेज खोलने , शिक्षाविद होने, जनसेवक के रूप में लोकप्रिय मंत्री होने तथा सदैव सबकी सहायता करने एवं अपने माता पिता के अनन्य भक्त होने के मानवीय गुणों के कारण हृदयांगन साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पंजीकृत संस्था मुंबई उन्हे संरक्षक मंडल में संरक्षक के रुप में मनोनीत किया।

कथा स्थल मे TV चैनल्स एवं समाचार पत्रों के पत्रकारो के बीच साक्षात्कार के समय यह सूचना संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विधुभूषण त्रिवेदी ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप को दी।

प्राप्त सूचना के अनुसार प्रोफेसर डा0 राम आसरे कुशवाहा ने हृदयांगन परिवार को आश्वासन दिया कि जनहित में किये गये संस्था के कार्यों में उन हर तरह सहयोग रहेगा।

इस अवसर पर हृदयांगन संस्था के मार्गदर्शक डा0 श्रीहरिवाणी एवं डा0 राघवेन्द्र शुक्ल संयोजक राम राज्य आंदोलन की उपस्थित रहे। डा0 राम आसरे कुशवाहा जी अपने कालेज परिसर मे अपने माता पिता की स्मृति मे 40वीं श्रीमदभागवत महापुराण कथा महायज्ञ करा रहे है जहां दूधामाता के भव्य मंदिर के साथ ही उन्होने अपने ब्रह्मलीन माता पिता का भी दिव्य मंदिर बनवाया है।

आदरणीया प्रो० डाॅ अलका अरोड़ा जी उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजक ने दी हृदयांगन के आगामी कार्यक्रम की जानकारी

हरिशरणम होम स्टे देहरादून में आज हृदयांगन संस्था के संरक्षक मंडल के श्री नीरजकान्त सोती बिजनौर और श्रीमती विद्युत प्रभा जी अध्यक्ष हृदयांगन के बीच हरिशरणम होम स्टे, देहरादून में प्रत्यक्ष एवं वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री विधु भूषण त्रिवेदी जी तथा संस्था की उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजक डॉ0 अलका अरोड़ा जी ने फरवरी 2023 में हरिशरणम प्रांगण देहरादून मे हृदयांगन साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संस्था का दो दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन के बारे में रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से गहन विचार विमर्श किया ।

जिसमें मुख्य रूप से यह निष्कर्ष निकला कि प्रथम दिवस साहित्य परिचर्चा आलेख पठन पुस्तक का विमोचन कवि सम्मेलन तथा दूसरे दिन आचार्य श्रीकृष्ण द्विवेदी महाराज साहित्याचार्य साहित्यरत्न श्रीमदभागवत महापुराण कथा प्रवक्ता मानस मर्मज्ञ तथा हृदयांगन संस्था के संरक्षक तथा डा0 रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर जी संरक्षक हृदयांगन संस्था का आध्यात्मिक उद्बोधन कराना प्रस्तावित किया गया ।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुये हृदयांगन की उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजक डॉ0 अलका अरोड़ा जी के सुझाव परकि प्रस्तावित कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु हम यूनियन बैंक के पूर्व मुख्य प्रबंधक राजभाषा श्री प्रदीप सिंह एवं श्री सी एम द्विवेदी श्री मयंक चतुर्वेदी, श्री शशांक चतुर्वेदी एवं श्री अमिताभ दीक्षित आदि के सक्रिय वैचारिक सहयोग प्राप्त किया जाएगा बैठक समाप्ति पर डा0 विद्युत प्रभा जी अध्यक्ष हृदयांगन संस्था द्वारा आभार प्रकट किया गया।।

यह भी पढ़ें :-

दीपोत्सव और छठ पर्व पर हृदयांग संस्था का कवि सम्मेलन संपन्न

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *