गंगा-जमुनी कवि सम्मेलन, पुस्तक लोकार्पण और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
शायर पंडित देवी प्रसाद मस्त जी की 111 वीं जयंती पर गंगा जमुनी कवि सम्मेलन, पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का आयोजन कविगोष्ठी आयोजन समिति ने शायर विनय साग़र जायसवाल (मेरी) अध्यक्षता में खुशहाली सभागार में आयोजित किया।
मुख्यातिथि रहे डॉ विनोद पागरानी जी विशिष्ट अतिथि डॉ बिजेंद्र पाल शर्मा जी (सहारनपुर) तथा साहित्य भूषण सम्मान प्राप्त प्रताप नारायण मिश्र जी (बाराबंकी) संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया।
इस अवसर पर रणधीर प्रसाद गौड़ धीर जी की कृति लावनी गीत तथा शिव रक्षा पांडेय जी के भजन संग्रह शिवार्चना का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में विनय साग़र जायसवाल, डाक्टर विनोद पागरानी जी , डाक्टर बिजेंद्र पाल शर्मा जी , प्रताप नारायण मिश्र जी, सुरेश बाबू मिश्रा जी , बिजेंद्र अकिंचन ,राम कृष्ण शर्मा जी व पुष्पा गौतम जी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की कुछ झलकियां प्रस्तुत हैं –