जीवन में अनुशासन का महत्व
जीवन में अनुशासन का महत्व

निबंध : जीवन में अनुशासन का महत्व

( Importance of discipline in life :  Essay In Hindi )

 

प्रस्तावना (Introduction) :-

अनुशासन मानव जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर कोई व्यक्ति सुखी जीवन जीना चाहता है तो उसका अनुशासित होना अनिवार्य है। अनुशासन के द्वारा ही हम सही समय पर सही तरीके से काम करते हैं।

जीवन में सभी कार्यों को सही ढंग से करने के लिए अनुशासन बेहद महत्वपूर्ण है। स्कूल, घर, कार्यालय, संस्थान, फैक्ट्री, खेल के मैदान, युद्ध के मैदान सभी जगहों पर अनुशासन का सही ढंग से प्रयोग करना बेहद महत्वपूर्ण होता है।

आज के दौर में खुशहाल और शांति पूर्वक जीने के लिए अनुशासन बेहद जरूरी है। इस व्यस्तता भरे दौर में अनुशासन का प्रयोग करके ही दिनचर्या का सही ढंग से पालन किया जा सकता है नहीं तो जिंदगी अस्त व्यस्त ही बनी रहेगी।

अनुशासन का अर्थ ( Meaning of discipline in Hindi  ) :-

अनुशासन प्रमुख रूप से दो शब्द अनु और शासन से मिलकर बना है। अनु का अर्थ होता है पालन करना और शासन का अर्थ होता है नियम। इस तरह अनुशासन का अर्थ हुआ – नियम का पालन करना।

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी होने के कारण समाज में रहता है। ऐसे में उसके लिए अनुशासन का पालन करना बेहद आवश्यकता है। अनुशासन के द्वारा ही मनुष्य सफलता की बुलंदियों पर चढ़ सकता है।

अनुशासन दो प्रकार से देखने को मिलता है। पहला अनुशासन बाहर समाज में देखने को मिलता है और दूसरा प्रत्येक व्यक्ति के खुद के अंदर जो अनुशासन उत्पन्न होता है।

अनुशासन का महत्व ( Importance of discipline in Hindi ) :-

अनुशासन के बिना जीवन में कोई भी काम निष्क्रिय और बेकार सा हो जाता है क्योंकि बिना योजना के किसी भी काम को करना सही ढंग से कर पानबसंभव ही नहीं है।

वहीं अगर सही रणनीति और सही तरीके से कोई भी काम किया जाए तो उसके लिए अनुशासन बेहद आवश्यक है। अनुशासन एक ऐसी चीज है जो हमारे जीवन को आसान बनाने के साथ ही हमें सफलता की बुलंदियों पर ले जाता है।

जीवन में अनुशासन का पालन करने से यह हमें आगे बढ़ने जीवन में नई चीजें सीखने और सही समय पर कम समय में अधिक अनुभव हासिल करने में मदद करता है। वहीं जो लोग अनुशासन में नहीं रहते, मन में भ्रम और इस तरह की समस्याएं देखने को मिलती हैं।

किसी भी नियम का पालन करने, आदेशों को सही ढंग से लागू करने और पालन करने और एक व्यवस्थित जीवन जीने के लिए अनुशासन बेहद महत्वपूर्ण है।

जो लोग जीवन में अनुशासन का पालन नहीं करते उन्हें कई तरह की समस्याओं और असफलता का सामना करना पड़ता है।

दैनिक जीवन में अनुशासन का महत्व ( Importance of discipline in daily life in Hindi ) :-

अनुशासन के लिए सबसे जरूरी है प्रत्येक व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में अनुशासन का पालन करें। अपने जीवन में सफल होने के लिए माता-पिता व शिक्षक के आदेशों का पालन करने के साथ-साथ अनुशासित जीवन जीना बेहद जरूरी है।

अनुशासन के अंतर्गत सुबह के समय जल्दी उठना, पानी पीना और खुद को तरोताजा रखना और व्यायाम करना आदि आता है। अनुशासन से तात्पर्य अच्छी आदतों को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना है।

अनुशासित रहने का तरीका ( Way to be disciplined in Hindi ) :-

जीवन में अनुशासित रहने के लिए हर इंसान को हर संभव कोशिश करनी चाहिए। तभी वह सफलता प्राप्त कर सकता है। कहा जाता है कि सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासन सफलता की पहली श्रेणी होती है। अनुशासन जीवन जीने के लिए एक संतुलित और नियमित दिनचर्या का सही ढंग से पालन करना चाहिए।

अपने सभी कामों को समय पर पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। फालतू के कामों से दूर रहना चाहिए। बुरी आदतों और बुरे कामों से दूरी बनाने चाहिए और अपने कार्य को पूरी लगन और मेहनत के साथ करना चाहिए।

निष्कर्ष (The conclusion) :–

अनुशासन को प्रत्येक दिन दिनचर्या में शामिल करने से व्यक्ति धीरे-धीरे सफलता की ओर आगे बढ़ता है। इससे लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने में सहायता मिलती है और व्यक्ति अपने लक्ष्य से भटक भी नही होता है।

अनुशासित व्यक्ति के अंदर सभी तरह के सकारात्मक नियम का प्रशिक्षण हो जाता है और समाज में उसे एक सम्मानित व्यक्ति के रूप में देखा जाता है। आधुनिक दौर में अनुशासन का महत्व दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।

छात्र जीवन से ही जीवन में अनुशासन का महत्व समझना जरूरी है। इससे समाज को बुराइयों से मुक्त रखने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलती है। बच्चों के बारे में कहा जाता है कि बच्चे कच्ची मिट्टी के घड़े की तरह होते हैं।

इन्हें जैसे आकार दिया जाता है वो ठीक वैसे ही बनते जाते हैं। ऐसे में बच्चों के लिए बचपन से ही अनुशासन को समझाना और अनुशासन पूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित करना महत्वपूर्ण है।

लेखिका : अर्चना  यादव

यह भी पढ़ें : 

Essay In Hindi | राष्ट्र निर्माता एवं दलितों के मशीहा डॉ भीमराव अंबेडकर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here