श्री कुॅंवर नारायण सम्मान से सम्मानित हुए सैनिक कवि गणपत लाल उदय
राजस्थान के अजमेर जिले के कस्बें/गाॅंव अराॅंई के रहने वालें सैनिक कवि गणपत लाल उदय को इंकलाब पब्लिकेशन मुंबई महाराष्ट्र की तरफ से प्रकाशित साझा काव्य संग्रह ” काव्यांश ” मे उत्कृष्ट एवं रचनात्मक सहयोग के लिए “श्री कुॅंवर नारायण” सम्मान से सम्मानित किया गया है साथ ही इंकलाब पब्लिकेशन की तरफ से इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।
इस साझा काव्य संग्रह में देश के 40 चुनिंदा कवि कवियित्रियों की रचनाएं प्रकाशित की गई है जिसका संपादन श्री गिरधारी लाल चौहान ने किया है पुस्तक भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है जिसका आई एसबी एन 978-93-91834-72-2 है जो अमेज़न एवं फ्लीटकार्ट पर उपलब्ध है।
” उदय ” वर्तमान में बीजापुर छत्तीसगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हैडकांस्टेबल पद पर तैनात है देश सेवा के साथ-साथ जिन्होंनें साहित्य में भी एक खास पहचान बनाई है इनकी रचनाएं आज भारत में ही नही विदेशी पत्रिकाओं में भी प्रकाशितहो रही है।
उदय स्वतन्त्र विधा लेखन की कविताएं लिखते है देशभक्ति राष्ट्रीय एकता अखंडता मानवता तथा भाई चारे का पाठ पढ़ानें वाली रचनाएं लिखते है जो अपनें यू-ट्यूब चैनल पर स्वयं की आवाज में उपलब्ध है। आज तक उदय को 450 से भी ज्यादा साहित्यिक सम्मानों एवं पुरस्कारों से अलंकृत कियाजा चुका है।
अब तक लगभग 350 पुस्तकों में इनकी रचनाएं प्रकाशित हो चुकी है। यह अपनें विभाग और अनेंक साहित्यिक पटलों द्वारा कई अवार्ड्स रिवार्ड्स अपनें नाम कर चुके है जो एक सैन्य जवान के लिए बहुत कठिन है।
रचनाकार परिचय
गणपत लाल उदय (सी आर पी एफ)
मुकाम पोस्ट ऑफिस – अराॅंई
जिला- अजमेर, राज्य- राजस्थान (भारत)
यह भी पढ़ें :-