शासकीय ग्रंथालय में पहुंचा नया साहित्य

 

पाठक मंच का पठनीयता को बढ़ाने महाअभियान

छिंदवाड़ा – साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद की जिला इकाई पाठक मंच  (बुकक्लब) छिंदवाड़ा द्वारा पठन संस्कृति को विकसित करने के उद्देश्य से नगर के शासकीय ग्रंथालय छिंदवाड़ा में पुस्तकें भेंट की है ताकि अधिक से अधिक पाठक इन्हे पढ़ने का लाभ उठा सके !

पाठक मंच (बुक क्लब) छिंदवाड़ा द्वारा प्रसिद्ध लेखक भवानी प्रसाद मिश्र की कृति “कुछ नीति कुछ राजनीति” लेखक नर्मदा प्रसाद उपाध्याय की ललित निबंधों का संग्रह की कृति “चिनगारी की विरासत” लेखिका सहना विजय कुमार की कश्मीरी हिंदुओं कहानी पर आधारित कृति “कशीर” लेखिका कामना सिंह की रानी पद्मावती के अद्भुत शौर्य पर आधारित कृति “पदम अग्नि” जैसी रोचक कृतियां शासकीय ग्रंथालय छिंदवाड़ा को भेंट की है!

उल्लेखनीय है कि पाठक मंच द्वारा अब तक लगातार अनेक लेखकों की कृतियां और पत्र पत्रिकाओं का संकलन भी शासकीय ग्रंथालय में लगातार भेंट कर पाठकों के लिए पठन हेतु उपलब्ध

 

यह भी पढ़ें :-

पदम- अग्नि | आलेख

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here