National Poetry Conference by Hridayang Sanstha

हृदयांग संस्था द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

ठाणे, मुंबई डा0 काशिनाथ घाणेकर प्रेक्षागार में शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 को आजादी की 75वीं वर्षगाँठ – अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय कविसम्मेलन आयोजित किया जा रहा है ।

कविसम्मेलन के साथ ही नामचीन साहित्यकारो एव समाजसेवी महानुभावों का सम्मान किया जायेगा।। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री विधुभूषण त्रिवेदी ‘विद्यावाचस्पति’ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सम्मान मूर्ति श्री अभिलाष अवस्थी, कार्याध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी मुंबई, होगें।।

कविसम्मेलन की अध्यक्षता डा0 रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी ‘प्रलयंकर’ (अमेठी) से तथा मंच संचालन सुप्रसिद्ध कवि श्री राम किशोर तिवारी ‘किशोर’ (बाराबंकी) करेगे। इस कविसम्मेलन मे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, अहमदाबाद तथा मुंबई से आमंत्रित कवि कवियत्री भाग ले रहे हैं।।

सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन के साथ उत्तराखंड देहरादून से हृदयांगन संस्था की संरक्षिका डा0 विद्युत प्रभा चतुर्वेदी’मंजू’ जी का नया काव्य संकलन समर्पण के स्वर का विमोचन भी किया जायेगा।।

इस कविसम्मेलन में भारी संख्या में दूर दूर से साहित्य प्रेमी काव्य रसिक पधार कर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की शोभा बढायेगे।। हम बता दे कि हृदयांगन साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संस्था ठाणे एक पंजीकृत राष्ट्रीय संस्था है जो साहित्य के साथ साथ सामाजिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यों में उल्लेखनीय कार्य कर रही है।।

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *