प्रदीप छाजेड़ : साहित्यिक परिचय

जीवन परिचय

नाम – प्रदीप छाजेड़ ( वरिष्ठ , विशिष्ट , शान्त स्वभाव , अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार , शब्द साधक )
पिता का नाम – मोहनलाल जी छाजेड़
माता का नाम – श्रीमती किरण देवी छाजेड़
जन्मतिथि – 4 सितम्बर 1978
जन्म स्थान – अजमेर (राजस्थान)
शिक्षा – डिग्री
संप्रति – ब्रिटिश बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में रचना प्रकाशित ।
व कई संस्थाओं से पुरस्कृत ।
अभिरुचि – सतत साहित्य लेखन। लेखक , रचनाकार , चिन्तनशील , गहरे अनुभवी , युवाओ व बड़ो के लिये प्रेरणास्रोत , देश – विदेश में ख्याति प्राप्त आदि ।
साहित्यिक उपलब्धियाँ – सांझा पुस्तकों में लेखन आदि ।
प्रकाशन – हिन्दी भाषा में प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में सैकड़ों- सैकड़ों से ऊपर रचनायें प्रकाशित ।
*भाषा *-हिंदी में लेखन ।
विशेष – आप शारीरिक रूप से विकलांग है तथा पाँव की बीमारी के ईलाज व अन्य कही समस्या से जूझते हुए भी सुन्दरता से लेखन का कार्य निरन्तर वर्षों – वर्षों से कर छोटे – बड़े सभी वर्ग को देश विदेश में सबको प्रभावित कर रहे है । आपके लेखन को शुरू से गति ह्यूस्टन अमेरिका से लगी थी ।

आपकी इसी अनोखी विशिष्ठ प्रतिभा को सांसदों , विधायकों , जिला प्रधान आदि ने प्रभावित होकर पूर्ण रूप से मान देते हुए आपके लिये पिछले वर्षों व इस वर्ष भी भारत सरकार के सर्वोच्च पुरस्कार पद्म पुरस्कार के लिये अनुशंसा की है । आपके सेमिनार भी होते है । मेरे पाठक प्रतिदिन आपकी रचना का उत्सुकतापूर्वक इन्तजार करते रहते है । आपकी लेखन शैली से सब बहुत – बहुत प्रभावित है । आपके प्रति मंगलकामना ।

* साहित्य में आगमन *- सन् -2016

स्थाई पता –
प्रदीप छाजेड़
छाजेड़ सदन
गणेश डूँगरी गेट के पास
सबलपुर रोड़
जिला – नागौर
राज्य – राजस्थान
पोस्ट – बोरावड़
पिन -341502

यह भी पढ़ें :-

बेटी | Beti

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *