शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था राजस्थान ईकाई द्वारा कवि गोष्ठी का आयोजन

गत सांय अंगिरा गेस्ट हाउस नवलगढ़ में स्वतंत्र पत्रकार पूर्व प्रांतपाल कवि व शब्दाक्षर के प्रचार मंत्री जगदीश प्रसाद जांगिड के 80 वें जन्मदिन पर उनका सम्मान पुष्प माला साफा शाल व उपहारों से किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान ईकाई शब्दाक्षर के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की तथा मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया व मंच पर इंजीनियर भंवरलाल जांगिड ठाकुर आनंदसिंह शेखावत महेश मिश्रा रामकुमार सिंह राठौड़ डाॅ गिरधारी लाल जिला परिषद सदस्य बजरंग लाल जांगिड घूमचक्कर व्यापार परिषद अध्यक्ष कैलाश जांगिड थे।

अतिथियों द्वारा विश्वकर्मा की फोटो पर दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना की गई। वक्ताओं ने जगदीश प्रसाद जांगिड के 80 वें जन्मदिन पर बधाई दी व उनके कार्यो की प्रशंसा की। कार्यक्रम में संजीवनी जनमंगल संस्थान अलायंस क्लब स्काउट गाइड शब्दाक्षर जिला झुंझुनू अंगिरा समिति संदर्श साहित्यिक संस्था आदर्श विद्या मंदिर घूमचक्कर व्यापार परिषद के पदाधिकारियों ने सम्मान मे भाग लिया।

शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था राजस्थान ईकाई  द्वारा कवि गोष्ठी का आयोजन

इस अवसर पर शब्दाक्षर की ओर से कवि गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें कवि सुरेश कुमार जांगिड संतकुमार सोनी शब्दाक्षर जिला अध्यक्ष रमाकांत सोनी श्रीकांत पारीक मोहनलाल जांगिड डाॅ कैलाश शर्मा गोविंद डाॅ अरविंद वशिष्ठ महेन्द्र कुमार कुमावत सुधाकर श्रीवास्तव कमल पंवार रिद्धकरण बासोतिया ने एक से बढ़कर एक सरस रचनाएं प्रस्तुत कर समां महका दिया व जगदीश जी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन शब्दाक्षर जिला अध्यक्ष रमाकांत सोनी व कवि सुरेश कुमार जांगिड ने किया।

कार्यक्रम में डाॅ अनिल कुमार शर्मा मोहनलाल चूड़ीवाल मेजर डीपी शर्मा ओमप्रकाश सेन के के डीडवानिया पंकज शाह मुरली मनोहर चोबदार डाॅ जगदीश प्रसाद कड़वासरा मुरारीलाल इंदोरिया सुरेन्द्र कालूराम व ओमप्रकाश व हर्षवर्द्धन जांगिड सागरमल दर्जी सुशील कुमार शर्मा संतोष जांगिड फूलचंद सैनी सहित लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन अल्पाहार व राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

यह भी पढ़ें :

शब्दाक्षर साहित्यिक संस्था ने दी पूर्व विधायक सांवरमल बासोतिया को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *