sahitya kirti
sahitya kirti

भोपाल। साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग, भोपाल द्वारा कैलेण्डर वर्ष 2018 एवं 2019 के मध्यप्रदेश की छः बोलियों के साहित्यिक कृति पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। प्रति पुरस्कार रुपये 51,000/- (रुपये इक्यावन हजार) दिया जाता है।

वर्ष 2018 हेतु- (1)- ‘मालवी’ के लिए संत पीपा स्मृति पुरस्कार श्रीमती हेमलता शर्मा-इंदौर, कृति: ‘मालवी डबल्यो’ (2)- ‘निमाड़ी’ के लिए संत सिंगाजी स्मृति पुरस्कार श्री प्रमोद त्रिवेदी ‘पुष्प’-राजपुर (जिला-बड़वानी), कृति: ‘तमकऽ कइ करनुज’ (3)- ‘बघेली’ के लिए विश्वनाथ सिंह जूदेव स्मृति पुरस्कार श्री अनूप अशेष-सतना, कृति: ‘बानी आदिम’ (4)- ‘बुंदेली’ के लिए छत्रासाल स्मृति पुरस्कार श्री दीन दयाल तिवारी-टीकमगढ़, कृति: ‘बेताल की चैकड़िया’ दिया गया है। साथ ही (5)- ‘भीली’ एवं (6) ‘गोंडी’ पुरस्कार हेतु कोई भी कृति प्रविष्टि के रूप में प्राप्त नहीं हुई।

वर्ष 2019 हेतु- (1)- ‘मालवी’ के लिए संत पीपा स्मृति पुरस्कार श्री सतीश दवे-उज्जैन, कृति: ‘बात को बतंगड़’ (2)- ‘निमाड़ी’ के लिए संत सिंगाजी स्मृति पुरस्कार श्री जगदीश जोशीला-गोगांवा (जिला-खरगोन), कृति: ‘निमाड़ी धंधोरया’ (3)- ‘बघेली’ के लिए विश्वनाथ सिंह जूदेव स्मृति पुरस्कार डाॅ. अंजनी सिंह ‘सौरभ’-सीधी, कृति: ‘ठठरा माँ साँसि’ (4)- ‘बुंदेली’ के लिए छत्रासाल स्मृति पुरस्कार डाॅ. राज गोस्वामी-दतिया, कृति: ‘मौं ढाँकें करिया में’ दिया गया है। साथ ही (5)- ‘भीली’ एवं (6) ‘गोंडी’ पुरस्कार हेतु कोई भी कृति प्रविष्टि के रूप में प्राप्त नहीं हुई।

(डाॅ. विकास दवे)
निदेशक

यह भी पढ़ें : –

नेताजी को याद कर किया शब्द सुमन अर्पित

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here