सामाजिक विकास सेवा समिति सरधना (मेरठ) द्वारा एक शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन
सामाजिक विकास सेवा समिति सरधना (मेरठ) द्वारा होली के पावन महोत्सव पर दिनांक 12 मार्च को एक शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। समिति के संरक्षक श्री राम अवतार त्यागी जी, अध्यक्ष श्री मनमोहन त्यागी जी, उपाध्यक्ष श्री उमेश शर्मा जी एवं वक्ता व सलाहकार श्री दीपक शर्मा जी का प्रयास सराहनीय रहा।
जिसमें देश के जाने माने कवियों ने अपनी शानदार कविताओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। सरधना के कवि संजय जैन ने कवाल कांड पर कविता सुनाकर वाह वाही लूटी, सरधना के शायर फुरकान ने भी अपनी ग़ज़ल सुनाई।
रचना वानिया ने होली पर शानदार कविता प्रस्तुत की, कविता मधुर के सुन्दर गीत पसंद किये, प्रदीप सरावा जी की गजल व राजेश्वर घायल जी की गजलों को काफी पसंद किया गया।
सदाबहार सुदेश यादव दिव्य जी के गीत को भरपूर प्यार मिला तो मंच का संचालन कर रहे ओज कवि संजीव त्यागी के जोशीले गीत को श्रोताओं का अत्यधिक प्यार और समर्थन मिला।
कवि नरेंद्र त्यागी जी भी रंग ज़माने में सफल रहे और अन्त में डॉ ईश्वर चंद गंभीर जी ने होली पर कविता सुनाकर वाह वाही लूटी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अशोक गुप्ता जी ने की।
पेश है कुछ झलकियां……..