savitribai phule ki jayanti manai

सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई

डॉ भीमराव अंबेडकर चैरिटेबल ट्रस्ट नवलगढ़ के तत्वाधान में आज दिनांक 3 जनवरी 2024 को बाल्मीकि बस्ती स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामदेवरा नवलगढ़ में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका का जन्मदिन मनाया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ,विशिष्ट अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, शिक्षाविद दीपचंद पवार, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार सैनी ,चौथमल सौंकरिया, स्काउट गाइड संघ के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, कृष्ण कुमार दायमा रहे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर दयाशंकर जांगिड ने की । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया ,कार्यक्रम में कवि रमाकांत सोनी व महेंद्र कुमार कुमावत ने स्व रचित कविताए सावित्रीबाई फुले की जीवनी पर सुनाई ।

प्रधानाध्यापक रामावतार सबलानिया ने आगंतुकों का स्वागत किया । वक्ताओं ने सावित्रीबाई फुले की जयंती पर सामाजिक कुरीतियां समाप्त करने का संकल्प लिया एवं बालक बालिका में भेद मिटाने पर जोर दिया। सभी ने शिक्षा प्रसार हेतु अधिक प्रयास करने की बात कही।

इस अवसर पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पिरामल दायमा स्काउट गाइड सचिव दशरथ लाल सैनी ,केसर देव धनिया, श्री राम बोयल ,टी.एम. त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाध्यापक मुरारी लाल चौहान,एस. एम .सी .के अध्यक्ष दौलत राम गुजराती ,पाठशाला के भामाशाह कालूराम गुजराती सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में देहदानी शिक्षाविद चौथमल सौंकरिया व भामाशाह कालू राम गुजराती का सम्मान भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन कवि रमाकांत सोनी ने किया । ट्रस्ट के सचिव पीरामल दायमा ने सभी का आभार व्यक्त किया । राष्ट्र गान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया ।

यह भी पढ़ें :-

शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में नववर्ष पर कवि गोष्ठी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *