युवा कवि मोहम्मद मुमताज़ हसन को ” साहित्य भूषण सम्मान – 2024 “
हमरंग फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 25 अक्टूबर को साहित्यकारों के उत्साहवर्धन हेतु, हिंदी और उर्दू साहित्य के विस्तार में अमूल्य योगदान देने वाले साहित्यकारों को “साहित्य भूषण सम्मान – 2024” प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिसमें टिकारी ज़िला गया, बिहार निवासी युवा कवि और साहित्यकार श्री मोहम्मद मुमताज़ हसन को भी सम्मानित किया गया।
हमरंग फाउंडेशन शुरू से ही साहित्यकारों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से निस्वार्थ भाव से कार्य करती रही है। समय-समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करती रहती है।
संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष यज्ञेश्वर वत्स ने बताया कि, इस प्रकार के आयोजन से साहित्यकारों से संबंध बढ़ता है, और सभी मिलकर साहित्य की सेवा करें, बस यही एक मात्र उद्देश्य है।
संस्था के राष्ट्रीय सचिव विवेक तिवारी अविचल ने भी सम्मान प्राप्त करने वाले सभी साहित्यकारों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। साथ-साथ इस सम्मान समारोह के सफल आयोजन में संस्था तथा सभी साहित्यकारों की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद दिया है!
ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी टिकारी शहर के युवा कवि और साहित्यकार श्री मोहम्मद मुमताज़ हसन को साहित्य में उल्लेखनीय योगदान हेतु कई महत्वपूर्ण पुरस्कारों – सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है, जिसमें यशपाल साहित्य सम्मान ( असम ),महान संत रैदास सम्मान ( वाराणसी ), साहित्य भूषण सम्मान ( सहारनपुर ), जैमिनी अकादमी सम्मान ( पानीपत ), विश्व हिंदी सेवी सम्मान ( कोटा ) व सामयिकी सम्मान ( भीलवाड़ा ) प्रमुख हैं तथा देश की विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में सैंकड़ों रचनाओं का प्रकाशन हुआ है!
हमरंग फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा साहित्य भूषण सम्मान – 2024 प्रदान करने हेतु श्री हसन ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया है!
====0====
“पटना के गांधी मैदान में ‘शब्द पर्व पुस्तक मेला’ के युवा कवि सम्मेलन में टिकारी के मोहम्मद मुमताज हसन ने बटोरी वाहवाही”
राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित शब्द पर्व पुस्तक मेला -सह -सांस्कृतिक महोत्सव के मंच पर रविवार ( 5 नवंबर) को साहित्य दर्पण ( पी एंड डी ) के आयोजन एवम मातृभाषा हिंदी संगठन के संयोजन में भव्य “युवा कवि सम्मेलन” आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए बीस युवा कवियों ने वरिष्ठ कवियों तथा गणमान्य लोगों की उपस्थिति में काव्यपाठ किया !
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में टिकारी के युवा कवि एवम शायर श्री मोहम्मद मुमताज हसन ने भी अपनी रचनात्मक प्रस्तुति दी और खूब प्रशंसा बटोरी!
कार्यक्रम के सूत्रधार मातृभाषा हिंदी संगठन के संयोजक श्री कुमार लक्ष्मी कांत रहे! मंच संचालन प्रसिद्ध ओज कवि विकास वर्धन मिश्र ने किया!
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती माला सिन्हा ( पूर्व मेयर प्रत्याशी पटना ) तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शायर स्टेट टैक्स सर्विस बिहार के असिस्टेंट कमिश्नर श्री समीर परिमल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में आए युवा कवियों द्वारा बेहतरीन काव्य पाठ किया गया!
कार्यक्रम के अंत में मोहम्मद मुमताज हसन समेत सभी प्रतिभागी कवियों को अंगवस्त्र और आकर्षक सम्मान पत्र देकर समीर परिमल द्वारा सम्मानित किया गया!
ज्ञात हो कि श्री मोहम्मद मुमताज हसन एक युवा कवि और शायर हैं जिनकी अनेक रचनाएं राष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में छप चुकी है एवम पूर्व में यशपाल साहित्य सम्मान ( असम ), महान संत रैदास सम्मान ( वाराणसी ),साहित्य भूषण सम्मान ( सहारनपुर ) जेमिनी अकादमी सम्मान ( हरियाणा ) विश्व हिंदी साहित्य सम्मान ( कोटा ) भी प्राप्त हो चुके हैं !
यह भी पढ़ें :-
हरियाणा-दिवस पर काव्य-गोष्ठी का आयोजन